अब मस्जिद में एक समय में इतने लोग ही अदा कर सकेंगे नमाज…

0 120

लखनऊ– इबादतगाहों के खोलने को लेकर उलमा की जिलाधिकारी के साथ बैठक हुई। इसमें एक समय में मस्जिद में पांच नमाजी ही नमाज अदा कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें-…जब मंडलायुक्त और जिलाधिकारी पहुंचे सपेरों की बस्ती

वहीं, मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि जुमे की नमाज को लेकर मस्जिदों को गाइडलाइन जारी की जाएगी। इसमें एक मस्जिद में जुमे की पांच-पांच जमातें कराई जा सकती है। इससे अधिक लोग नमाज अदा कर पाएंगे लेकिन प्रशासन को ख्याल रखना होगा कि मस्जिद के आगे भीड़ न लगे।

Related News
1 of 444

मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की ओर से पहले ही 16 बिन्दुओं के दिशा निर्देश मस्जिदों को जारी किए गए हैं। मौलाना ने कहा कि जिलाधिकारी के साथ हुई बैठक में भी उन्हीं बिन्दुओं को रखा गया। प्रशासन के निर्देशों के अनुसार मस्जिद में एक समय में 5 लोग ही नमाज अदा कर सकते हैं।

अयोध्या में इस तारीख से बनना शुरू होगा राम मंदिर, निर्माण से पहले होगा ये…

मौलाना ने कहा कि संक्रमण से बचने के लिए सरकार की ओर से यह कदम उठाए गए हैं। हमें इन नियमों का पालन करना चाहिए। माहौल बेहतर होने पर नियमों में छूट भी दी जाएगी। मौलाना ने कहा कि खासकर जुमे की नमाज में इमाम चाहे तो पांच या उससे अधिक जमातें पढ़ा सकता है। उन्होंने कि जिला प्रशासन की ओर से इबादतगाहों को लेकर विस्तृत गाइडलाइन भी जारी की जाएगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...