कासगंज में चौथे दिन हालात हुए सामान्य

0 15

कासगंज — साम्प्रदायिक हिंसा के चौथे दिन कासगंज शहर के हालात कुछ कुछ सामान्य दिखे और इस दहशत के बीच तीस फीसदी ही बाजार खुला. तीन दिनों तक चली इस गुरिल्ला हिंसा से शहर के दुकानदार अभी सहमे हुए हैं। 40 घंटों तक बंद रहीं इंटरनेट सेवाओं को अब सुचारू कर दिया गया है।

सोमवार दोपहर डीएम व एसपी जो कि दंगे में मारे गए चंदन गुप्ता के परिजनों को 20 लाख रुपये का चेक देने पहुंचे तो इसे देख परिजन आक्रोशित हो गए और मृतक की बहन ने डीएम के हाथ से  चेक छीन कर फाड़ने की कोशिश की..वहां मौजूद लोगों ने जैसे तैसे चेक को फटने से बचाया और मृतक चंदन के पिता की जेब में हाथ जोड़कर चेक रख दिया.. इस दौरान वहां हंगामा व नारेबाजी होती रही। 

मृतक परिवार चंदन के शहीद दर्जे की मांग कर रहा जिसको लेकर डीएम ने मृतक के परिजनों से इस संबंध एक प्रार्थना पत्र मांगा है वहीं सोमवार दोपहर मृतक चंदन के परिजनों से मिलने पहुंचे बीएचपी प्रांतीय उपाध्यक्ष सुनील पराशर ने कहा कि मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व तिरंगा यात्रा के दौरान हुयी हिंसा में मृतक चंदन गुप्ता को शहीद का दर्जा देने की मांग की है।पराशर के अनुसार अगर ऐसा नहीं किया गया तो पूरे प्रदेश में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।

Related News
1 of 1,456

दहशत से सहमे छात्र स्कूल नहीं पहुंचे

कासगंज के स्कूलों में अघोषित अवकाश जैसा माहौल है.. फिलहाल ऐसे माहौल के बीच अविभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने का रिस्क नहीं ले रहे हैं। डीएम एसपी एडीजीपी कमिश्नर सभी आला अधिकारी लोगों से शांत रहने की अपील कर रहे हैं। इस बीच कासगंज के एसपी सुनील कुमार सिंह के तबादले की खबर आगयी है।

बताया गया कि एसपी सुनील कुमार सिंह को हटा दिया गया है व उनके स्थान पर पीयूष श्रीवास्तव को जनपद कासगंज का नया एसपी नियुक्त किया गया है।कासगंज पुलिस के अनुसार इस साम्प्रदायिक दंगे के उपद्रवियों की धरपकड़ अभियान में 112 लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनमे 31 अभियुक्तगण व 81 लोगों को पूंछतांछ के लिए हिरासत में लिया गया है।पुलिस के द्वारा चलाये गए सर्च ऑपरेशन में दो देसी बम व एक पिस्टल बरामद की गयी है।पूरे शहर में तीन कंपनी आरएएफ व पांच कंपनी पीएसी पैदल मार्च कर रहीं हैं।

आपको बताते चलें कि गणतंत्र दिवस के दिन हुई  इस साम्प्रदायिक हिंसा में तिरंगा यात्रा निकाल रहे एक युवक चंदन गुप्ता की जान चली गयी थी.. जिसके प्रतिशोध की आग में सारा शहर अचानक ही जल उठा और तीन दिनों तक चली इस गुरिल्ला हिंसा में अब तक चार दर्जन से अधिक वाहनों में तोड़फोड़ की गयी… सात वाहनों.. सात खोकों.. नौ दुकानों… तीन मकानों… व दो धार्मिक स्थलों को आक्रोशित युवाओं द्वारा आग के हवाले किया जा चुका है। 

(रिपोेर्ट- अमित कुमार तिवारी)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...