जेल में बड़ा हादसा, 150 साल पुरानी बिल्डिंग गिरने से 22 कैदी गंभीर रूप से घायल…

भींड जेल की बैरक की जर्जर दीवार करीब 150 साल पुरानी थी

0 130

मध्य प्रदेश के भिंड जेल में उस वक्त चीख पुकार मच गई जब शनिवार सुबह करीब 5:20 बजे जेल में बैरक की दीवार ढह गई। इस हादसे में 22‌ कैदी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल कैदियों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। फिलहाल इस दुर्घटना में किसी की मौत की खबर नहीं है।

ये भी पढ़ें..पुलिस महकमे में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 120 उप निरीक्षक इधर से उधर

बैरक की दीवार ढहने कई कैदी गंभीर

भींड जेल में शनिवार सुबह बैरक की जर्जर दीवार के गिरने से जेल के 22 कैदी घायल हो गए। दीवार के ढहने से घायल हुए कैदियों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। भींड जेल की बैरक की जर्जर दीवार करीब 150 साल पुरानी थी। दीवार ढहने से बैरक 6 बुरी तरह से नष्ट हो गया है।

शनिवार सुबह जेल प्रहरी काे सूचना दी गई कि बैरक का प्लास्टर गिर रहा है, बैरक की दीवार गिर सकती है। लेकिन इससे पहले कोई हरकत में आता बैरक की दीवार गिरना शुरू हाे गई। प्रहरी एवं अन्य जवानाें ने बैरक में कैदियों काे निकालना शुरू किया, लेकिन दुर्भाग्यवश तब तक दीवार गिर गई।

Related News
1 of 1,032

मौके पर पहुंचे आलाधिकारी…

वहीं हादसे के बाद जेल में बंद अन्य कैदियों काे दूसरी बैरकाें में शिफ्ट कर दिया गया है। दुर्घटना के बाद एसपी एवं आरआइ तत्काल मौके पर पहुंच गए लेकिन जेल परिसर में रहते हुए भी जेलर साहब तब पहुंचे जब एसपी एवं आरआइ ने मिलकर दुर्घटना का पूरा मामला संभाल लिया था।

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...