ATM कैश कंपनी में स्टाफ को बंधक बनाकर करोड़ों की लूट, पैसे से भरी वैन भी ले उड़े लुटेरे

0 207

पंजाब के लुधियाना में एटीएम में कैश जमा ( Ludhiana looted) करने वाली एक कंपनी से 7 करोड़ रुपये लूट लिए गए। बदमाशों ने कैस कंपनी घुसकर पहले सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाया फिल लूट को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि लुटेरों की संख्या 10 के बरीब थी। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरूआती जांच के आधार पर पुलिस दावा कर रही है कि इस वारदात को किसी कर्मचारी का हाथ हो सकता है। सबसे हैरानी की बात यह कि लुटेरे करीब ढाई घंटे तक लूटपाट करते करते रहे और पैसे से भरी वैन भी ले उड़े ।

जानकारी के मुताबिक, लुधियाना ( Ludhiana looted) के राजगुरु नगर में एटीएम में कैश जमा करने वाली सिक्योरिटी कंपनी सीएमएस का ऑफिस है। बीती रात करीब 1.30 बजे लुटेरों ने यहां धावा बोला और कंपनी में मौजूद पांच सुरक्षाकर्मियों को बंधक बना लिया। इसके बाद चार करोड़ रुपये लूट कर कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ी लेकर फरार हो गये. इस गाड़ी में भी तीन करोड़ से ज्यादा कैश था। साथ ही सीसीटीवी का डीवीआर भी लुटेरे उठा ले गए।

ये भी पढ़ें..Brij Bhushan Singh: बृज भूषण शरण सिंह की बढ़ेंगी मुश्किलें ! केस में आया नया ट्विस्ट

शुरुआती जानकारी के मुताबिक करीब ढाई घंटे तक लुटेरे लूटपाट करते रहे। सुरक्षा गार्ड के मोबाइल भी तोड़ डाले। पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पास के कस्बे मुल्लांपुर में उसके पास से वाहन और दो पिस्टल बरामद की है। कार से कैश गायब था। बताया जा रहा है कि 2 बदमाश पिछले गेट से कार्यालय में दाखिल हुए, जबकि 8 बदमाश सामने के गेट से दाखिल हुए. उनके पास पिस्टल के साथ धारदार हथियार भी थे। इनमें महिला होने का भी शक है। सुरक्षा गार्ड का कहना है कि लुटेरों के बीच एक महिला की आवाज आई।

Related News
1 of 778

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि लुटेरे कंपनी के दफ्तर से पूरी तरह परिचित थे। तभी वे यहां आए और सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए। इसके अलावा सेंसर के तार भी काट दिए गए थे, ताकि अंदर घुसने पर कोई अलार्म वगैरह न बज जाए। इसलिए किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। इस मामले में पुलिस ने कैश कंपनी पर भी सवाल खड़े किए हैं। पुलिस का कहना है कि अगर चोरी रात दो बजे हुई तो इसकी सूचना सुबह सात बजे क्यों दी गई। हालांकि इस मामले में अभी तक कंपनी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

मौके पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर मनदीप सिद्धू ने बताया कि कंपनी के ऑफिस में 15-16 कैश वैन खड़ी हैं. कैश कंपनी के ऑफिस में बने चेस्ट में रखा जाता है, लेकिन कल कैश बाहर बॉक्स में ही रखा हुआ था। रात करीब 1.30 बजे लुटेरे कंपनी में दाखिल हुए। इसकी सूचना पुलिस को सुबह सात बजे दी गई। उन्होंने बताया कि कंपनी में 5 सुरक्षा गार्ड थे, जिनमें 2 के पास हथियार थे, लेकिन बंधक बनाने पर वे प्रतिक्रिया नहीं दे सके। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...