लखनऊ: काफी इंतजार के बाद नही पहुंची सपना चौधरी, तोड़फोड़ के बाद केस दर्ज

0 32

लखनऊ– राजधानी लखनऊ में हरियाणा की मशहूर डांसर व सिंगर सपना चौधरी के खिलाफ कार्यक्रम में नहीं पहुंचने पर मुकदमा दर्ज हुआ है। लोगों ने सपना चौधरी और कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ लखनऊ के आशियाना थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

Related News
1 of 1,456

पुलिस को पता चला है कि दो लाख रुपये के झगड़े में सपना चौधरी कार्यक्रम में नहीं आई थी। वहीं सपना के न पहुंचने पर गुस्सांए दर्शको ने अपना आपा खोते हुए कार्यक्रम स्थल पर तोड़फोड़ करना शुरु कर दिया। जिससे घबराए आयोजक वहां से फरार हो गए। कुछ देर बाद पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए माइक से एनाउंसमेंट कर दर्शकों से शांत बनाए रखने की अपील की। 

दरअसल, शनिवार की शाम राजधानी लखनऊ के आशियाना स्थित स्मृति उपवन में सपना का लाइव कन्सर्ट देखने लगभग पांच हजार लोग पहुंचे थे। लेकिन  आयोजकों और उनके बीच हुए विवाद के बाद उन्होंने ‘डांडिया नाइट्स विद सपना चौधरी’ कार्यक्रम में आने से इनकार कर दिया। इधर, टिकट लेकर कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली, उन्होंने हंगामा कर दिया।

जानकारी के मुताबिक सपना चौधरी द्वारा कार्यक्रम में आने के लिए आठ लाख की मांग की गई थी आयोजक उन्हें छह लाख रुपये देना चाह रहे थे। दो लाख रुपये के विवाद में सपना चौधरी कार्यक्रम में नहीं आईं।

सपना चौधरी

वहीं इस कायक्रम में शामिल होने के लिए लोगों का आरोप है कि आयोजकों ने उनसे पांच सौ से तीन हजार तक के टिकट बेचकर लाखों वसूले है। इसके बावजूद सपना कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंची। हालांकि, देर शाम तक लोगों को इस बात की जानकारी नहीं थी, यही कारण था कि उत्साह से भरे दर्शकों ने सपना को देखने के लिए हूटिंग शुरू की।

इसी बीच मंच पर पहुंचे आयोजकों ने लोगों को बताया कि सपना इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रही हैं। इसके बाद वहां मौजूद दर्शक भड़क गए और कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ मच गई। लोगों ने मंच पर मौजूद आयोजकों पर पत्थरबाजी की। इस भगदड़ में तीन से चार लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है।

ग्लैमरस इंडिया एंटरटेनमेंट की ओर से सपना का यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। लेकिन लोगों के हंगामे के बाद आयोजक मौके से भाग निकले। इसके बाद आशियाना की किला चौकी प्रभारी फिरोज खान की तरफ से शनिवार रात कलाकार सपना चौधरी व आयोजकों के खिलाफ जालसाजी और अमानत में खयानत की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...