महाशिवरात्रि पर दर्दनाक हादसा, शिव बारात के दौरान फैला करंट, 14 बच्चे झुलसे

महाशिवरात्रि पर दर्दनाक हादसा, शिव बारात के दौरान फैला करंट, 14 बच्चे झुलसे

0 155

राजस्थान के कोटा शहर में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर निकाली गई शिव बारात के दौरान करंट की चपेट में आने से करीब 14 बच्चे झुलस गए। इनमें से दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल बच्चों को इलाज के लिए एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये घटना कुन्हाड़ी थर्मल चौराहे के पास की है।

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से हुआ हादसा

उधर, धार्मिक आयोजन में बड़े हादसे की खबर ने सभी श्रद्धालुओं को झकझोर कर रख दिया। दरअसल यह गंभीर हादसा शुक्रवार दोपहर को उस वक्त हुआ, जब शिव यात्रा में कुछ बच्चे धार्मिक झंडे लेकर सड़क पर चल रहे थे। इसी दौरान यह झंडा हाईटेंशन लाइन से छू गया। बताया जा रहा है कि जहां से शिव बारात गुजर रही थी वहां पानी फैला हुआ था।

Lok Sabha 2024: मुख्तार के गढ़ घोसी सीट से चुनाव लड़ेंगे अरविंद राजभर

इससे करंट तेजी से फैल गया। देखते ही देखते धार्मिक उल्लास के बीच अफरा-तफरी मच गई। यह घटना कुन्हाड़ी इलाके में थर्मल चौराहे के पास हुई। सभी घायलों को महाराव भीम सिंह अस्पताल की बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है। जहां उनका हालचाल पूछने वालों की भीड़ लगी रही। सभी श्रद्धालुओं ने बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

Related News
1 of 1,032

सांसद और मंत्री ने अस्पताल में जाना बच्चों का हाल

कुन्हाड़ी थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि फिलहाल वे बच्चों के इलाज की व्यवस्था में जुटे हैं। जांच के बाद ही कारणों का पता चल सकेगा। उधर हादसे की सूचना मिलते ही सांसद ओम बिरला और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर अस्पताल पहुंचे और बच्चों से मुलाकात की और घटना की जानकारी ली।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...