रामपुर में होगा वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार, हिमाचल में 3 दिन का राजकीय शोक घोषित…

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह का लंबी बीमारी के चलते 87 साल की उम्र में आज तड़के निधन हो गया....

0 231

हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह का लंबी बीमारी के चलते 87 साल की उम्र में गुरुवार तड़के निधन हो गया. उनका पार्थिव शरीर उनके निजी आवास शिमला के हॉलीलॉज लाया गया है. यहां पर उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया है.

बता दें कि दो बार कोरोना संक्रमित होने के बाद वह स्वस्थ हो गए थे. लेकिन सोमवार को उन्हें दिल का दौरा पड़ा था और वह वेंटिलेटर पर थे.

ये भी पढ़ें..पीएम मोदी कैबिनेट में किसको मिली कौन सी जिम्मेदारी, देखें पूरी लिस्ट

हिमाचल में तीन दिन का शोक

बताया जा रहा है कि शनिवार को वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार उनके पैतक शहर रामपुर बुशहर में होगा. हिमाचल में 8 जुलाई से 10 जुलाई तक राजकीय शोक रहेगा. इस दौरान किसी भी तरह के कोई सरकारी आयोजन नहीं होंगे.

शुक्रवार को शिमला के रिज मैदान के अलावा, सुबह 9 बजे से 12 बजे तक कांग्रेस कार्यालय में अंतिम दर्शन के लिए उनका शरीर रखा जाएगा. बाद में उनके पैतृक आवास रामपुर बुशहर के लिए ले जाएगा. वीरभद्र सिंह के अंतिम दर्शन के लिए हॉलीलॉज में लोगों का लगा जमावड़ा लग गया है. उनके चाहने वालों ने कहा-हिमाचल को बहुत बड़ा सदमा लगा है और राजनीति का सूरज अस्त हो गया है.

Related News
1 of 1,578

सीएम सहित कई नेताओं ने जताया दुखा

सीएम जयराम समेत देशभर के तमाम नेताओं ने उनके निधन पर दुख जताया है. सीएम जयराम ने लिखा कि देवभूमि हिमाचल के 6 बार मुख्यमंत्री रहे हिमाचल के वरिष्ठ नेता आदरणीय वीरभद्र सिंह जी के निधन का समाचार हम सबके लिए बेहद दुःख देने वाला है. हिमाचल के लिए यह एक अपूर्णीय क्षति है, जिसकी भरपाई कभी नहीं होगी. हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए उनका योगदान अनुकरणीय है, जिसे कभी भुलाया नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...