अटल जी की जयंती पर चौक स्टेडियम में खेला गया मैत्री क्रिकेट मैच

0 90

भारत रत्न श्रद्धेय पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती के अवसर पर चौक स्टेडियम में अटल बिहारी एकादश और लालजी टंडन जी एकादश के बीच में क्रिकेट में मैत्री मैच का आयोजन किया गया।
मैत्री मैच का का शुभारंभ राष्ट्रीय कवि सूर्य कुमार पांडे जी व नामित पार्षद अनुराग मिश्रा जी द्वारा किया गया।

ये भी पढ़ें..UP: पुलिसकर्मी ने पेश की मिसाल, जान पर खेलकर शख्स को बचाया, देखें Video

जिसमें पहले खेलते हुए कप्तान पूनम सिंह के नेतृत्व में अटल बिहारी एकादश ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 99 रन का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए लालजी टंडन एकादश के कप्तान अमित अनपढ़ जी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 36 रन बनाए पर अन्य खिलाड़ी बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे जिससे कि टीम 80 रन के कुल स्कोर पर सिमटते हुए हार का मुंह देखना पड़ा ।

महापौर संयुक्ता भाटिया ने विजय टीम को सौपी ट्रॉफी

लखनऊ महापौर माननीय संयुक्ता भाटिया ने विजय टीम को ट्रॉफी प्रदान की व शानदार प्रदर्शन हेतु अमित अनपढ़, मनोज बाजपाई, अटल शुक्ला, अशोक अग्निपति व राकेश बाजपाई जी को शानदार प्रदर्शन हेतु पुरस्कार प्रदान किए।

Related News
1 of 444

इस अवसर पर अन्य खेलो में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले व प्रदेश का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने वाले लक्ष्मण अवॉर्डी खिलाड़ी व अन्य राष्ट्रीय स्तर खिलाड़ियों व कोचों को भी सम्मानित किया गया जिसमें पुष्पा मिश्रा (स्विमिंग) व सिमरन भारती (सॉफ्ट टेनिस) ,रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड से सम्मानित महिला खिलाड़ियों को भी उनके शानदार प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया ।

ये खिलाड़ी हुए सम्मानित

अन्य सम्मानित खिलाड़ियों में लक्ष्मण अवॉर्डी श्रेयांश (सॉफ्ट टेनिस) व जसपाल सिंह ( कराटे प्रदेश सचिव) , उमेश निषाद (इंडियन रेलवे कोच स्विमिंग ), देवेंद्र कौशल (साईं कोच बैडमिंटन) सहदेव सिंह( राष्ट्रीय खिलाड़ी वा जिला सचिव बॉक्सिंग संघ) फैयाज हुसैन( बास्केटबॉल राष्ट्रीय खिलाड़ी) सुधांशु गौर( फुटबॉल आईसीएसई) पीसी यादव (फिजिकल एजुकेशन प्रशिक्षक) व अभिषेक कौशिक राष्ट्रीय पेंशन खिलाड़ी को भी उनके निरंतर सराहनीय प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें..पत्नी को गैर मर्द संग आपत्तिजनक स्थिति में देख पति ने उठाया खौकनाक कदम…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...