लखनऊ में ‘तीसरे स्टेज’ की ओर बढ़ा कोरोना, समस्त ब्यूटी पार्लर, बार, कैफे बंद

नियमों का उल्लंघन करने या न मानने वाले पर होगी सख्त कार्रवाई

0 61

लखनऊ: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने लोगों का जीना दुष्वार कर दिया है. वहीं राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस (Corona) ‘तीसरे स्टेज’ की तरफ बढ़ता दिख रह. शुक्रवार को कोरोना के चार नए मामले सामने आने के हड़कंप मचा हुआ है. उधर कोरोना वायरस (Corona) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने आदेश जारी करते शहर के सभी बार, कैफे, लाउंज, हेयर सैलून और ब्यूटी पार्लर को 31 मार्च या अगले आदेश तक बंद करने के निर्देश दिए हैं. इन नियमों का उल्लंघन करने या न मानने वाले पर सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें..अब लखनऊ के इस इलाके में मिले कोरोना के चार नए मरीज

Related News
1 of 444

बता दें कि राजधानी लखनऊ के खुर्रम नगर इलाके से कोरोना (Corona) के मामले सामने आए हैं. इसमें एक ही परिवार की तीन महिलाएं और एक पुरुष को संक्रमित बताया गया है. सभी को आइसोलेट कर दिया गया है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए आबकारी विभाग के प्रमुख सचिव संजय भुसरेड्डी ने सभी उप आबकारी आयुक्तों को सैनिटाइजर बनाने के लिए उपयोगी इथाइल, एल्कोहन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं, जिससे बाजार में सैनिटाइजर की उपलब्धता बनी रहे. फिलहा राजधानी में कर्फ्यू जैसे हालात हो गए है.

ये इलाके हुए सील…

डीएम द्वारा जारी आदेश के अनुसार लखनऊ के खुर्रम नगर, थाना विकास नगर, अलीगंज, महानगर, गुडंबा, इंदिरा नगर में क्षेत्र में स्थित समस्त कार्यालय, प्रतिष्ठान, एवं संस्थान (अस्पातल, मेडिकल स्टोर, पैथालॉजी एवं अन्य अवश्वक वस्तु जैसे रसोइ गैस, दूध, राशन, सब्जी आदि को छोड़कर) 23 मार्च तक अथवा अगले आदेश तक बंद करने के आदेश दिए गए है.

ये भी पढ़ें– बॉलीवुड की इस मशहूर सिंगर को हुआ कोरोना, लखनऊ के KGMU में भर्ती

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...