ब्राइटलैंड स्कूल मामला: आरोपी छात्रा बाराबंकी के बाल सुधार गृह भेजी गई

0 11

लखनऊ–राजधानी के मशहूर स्कूल ब्राइटलैंड में एक छात्र ने ही कक्षा 1 के छात्र ऋतिक (7 साल) को चाकू मारकर स्कूल के बाथरूम में बंद कर दिया था। प्रेयर के लिए बच्चों को कॉल करने पहुंचे डिस्पलिन हेड बाथरूम के करीब से गुजरे तो खट-खट सुनकर दरवाजा खोला।

जहां ऋतिक लहूलुहान हालत में पड़ा था। यह स्थान ऋतिक के क्लास रूप में 200 मीटर दूर है। घायल बच्चे के किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेन्टर में भर्ती कराया गया था। ऋतिक के पेट और सीने पर किसी धारधार हथियार से वार करने के निशान है। यहां सीएम योगी भी बच्चे की हालत है जायजा लेने के लिए आये हुए थे। दूसरी तरफ, जख्मी बच्चे की फैमिली ने स्कूल के सामने नारेबाजी की। लखनऊ SSP दीपक कुमार ने कहा, “घायल बच्चे की स्थिति स्थिर है। आरोपी लड़की को कोर्ट ने बाराबंकी के बाल सुधार गृह भेज दिया है। छात्रा के वकील शुक्रवार को जुवेनाइल बोर्ड एप्लीकेशन पेश करेंगे। ब्राइटलैंड स्कूल के प्रिंसिपल रचित मानस को जमानत मिल गई है। स्कूल प्रशासन ने दो दिनों के लिए स्कूल बंद कर दिया है।

छुट्टी के लिए मारा था छात्रा ने चाकू :

Related News
1 of 1,456

शहर के ब्राइटलैंड स्कूल में जो बच्चा चाकू के हमले से घायल हुआ था। उसने गुरुवार को पुलिस को बयान दिया। लड़के के मुताबिक, उसको चाकू स्कूल की ही एक सीनियर स्टूडेंट ने मारा था। 7 साल के इस स्टूडेंट ने पुलिस को बताया- जब दीदी मुझे मार रहीं थीं, तब उन्होंने कहा था कि अगर तुम्हें मार देंगे तो स्कूल की छुट्टी हो जाएगी। प्रिंसिपल की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया था। मामले की जांच जारी है।

सीएम भी पहुंचे थे घायल छात्र से मिलने :

सीनियर छात्रा द्वारा हमले में घायल छात्र (ऋतिक) का हाल-चाल लेने गुरुवार को सीएम योगी ट्रामा सेंटर पहुंचे थे । यहां हालचाल लेने के बाद सीएम योगी ने उनके माता-पिता को सांत्वना भी दी और SSP को कार्रवाई के आदेश दिए। वहीं किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के (ट्रामा सेंटर) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहुंचने से चारों तरफ खलबली मची गई। सीएम ने वहां केजीएमयू के वीसी के साथ ही चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन को भी छात्र ऋत्रिक की चिकित्सा की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छह वर्षीय छात्र का हालचाल लेने के बाद मीडिया से कोई बातचीत नही की। सीएम वहां पर करीब आधा घंटा तक रहे थे । 

प्रिंसिपल की हुई थी गिरफ्तारी :

सीएम के आदेश में हरकत में पुलिस ने  ब्राइट लैंड स्कूल के दो लोग रचित मानस और रोहन मानस को हिरासत में लिया गया था । दोनों ही निदेशक बताए जा रहे हैं। वहीं एसएसपी ने बताया कि आरोपी छात्रा की उम्र अभी 11 वर्ष है। इसलिए उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सकता। उसे जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा। फिलहाल ब्राइटलैंड स्कूल के प्रिंसिपल रचित मानस को जमानत मिल गई है। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...