हाईटेंशन तार की चपेट में आने से धू – धू कर जल उठा मजदूर

0 11

बहराइच– रिसिया रेलवे स्टेशन चौराहे पर मौजूद एक मजदूर पर गुरुवार साढ़े 10 बजे हाईटेंशन तार टूटकर गिर पड़ा। जिससे मजदूर के शरीर में आग लग गयी। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को फोन कर सप्लाई रुकवाई। जिसके बाद झुलसे मजदूर को तार से छुड़ाया गया।

Related News
1 of 1,456

रिसिया सीएचसी में प्राथमिक इलाज कराने के बाद मजदूर को जिला अस्पताल लाया गया है। शरीर का आधा हिस्सा झुलस जाने के कारण उसकी हालत बेहद नाजुक है। पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं ग्रामीणों ने इस हादसे के लिए विद्युत विभाग को जिम्मेदार ठहराया है। रिसिया थाना अन्तर्गत गुरचाही गांव निवासी श्यामलाल (48) पुत्र बदल प्रतिदिन की भांति गुरुवार को पल्लेदारी करने रिसिया कस्बे में आया हुआ था। सुबह करीब साढ़े 10 बजे उसने रेलवे स्टेशन चौराहे पर एक होटल से चाय पी। इसके बाद पकोड़ी लेकर ठंड से राहत पाने के लिए जल रहे अलाव की तरफ जैसे ही बढ़ा ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया। तार सीधे श्यामलाल के ऊपर गिरा, जिससे वह धू-धू कर जलने लगा। जिससे आसपास अफरा तफरी मच गई। लोगों ने विद्युत विभाग को मामले की सूचना दी। तब इलाके की बिजली काटी गई। हादसे के करीब पांच मिनट बाद श्यामलाल को तार से छुड़ाया गया। तब तक उसके शरीर का काफी हिस्सा जल चुका था। आनन फानन में उसे रिसिया सीएचसी पर भर्ती किया गया। लेकिन डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल पर रेफर कर दिया। इस हादसे से श्यामलाल की पत्नी राजवंती, बेटा प्रदीप, सुधीश व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चौराहे से गुजरी हाई टेंशन तार पर गार्डिंग न होने से अक्सर तार टूटकर गिरते हैं। इसके बारे कई बार बिजली विभाग को सूचित किया गया। लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। इस हादसे से इलाके के लोगों में आक्रोश है। विद्युत परिक्षेत्र नानपारा के अधिशाषी अभियन्ता सुनील कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। विभाग की तरफ से पीड़ित की हर संभव मदद की जाएगी। हाईटेंशन तार पर गार्डिंग न होने की जानकारी नही थी, अब संज्ञान में आया है और अब गार्डिंग कराने के साथ कार्यवाही भी की जायेगी। इस बाबत पुलिस को भी ग्रामीणों ने अवगत कराया है।

रिपोर्ट- अमरेंद्र पाठक , बहराइच 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...