पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार इनामी बदमाश ‘राजा’ गिरफ्तार

0 91

मेरठ — यूपी पुलिस ने प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने के लिए व बदमाशों के सफाये के लिए ऑपरेशन क्लीन चला रखा है।इस ऑपरेशन में सबसे ज्यादा एंकाउंटर मेरठ में किए गए है.इसी क्रम में आज मेरठ में दिन दहाड़े पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई .

Related News
1 of 777

जिसमें 50 हजार के इनामी बदमाश सलमान उर्फ राजा को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. हालांकि बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में एसटीएफ का सिपाही भी घायल हो गया. 

बता दें कि घटना मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र के खत्ता रोड की है. जहां मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश सलमान उर्फ राजा की घेराबंदी कर ली.इस दौरान दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई जिसमें एक गोली बदमाश सलमान को लगी.पुलिस ने घायल अवस्था में बदमाश और सिपाही को मेडिकल कालेज भेजा.घायल सिपाही का नाम कम सिंह बताया जा रहा है.राजा पर एक दर्जन मुकदमें चल रहे है. साथ ही मेरठ में कई बड़ी लूट और हत्या के मामले में पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही थी. पुलिस अधिकारियों की मानें तो एसटीएफ की टीम को एक अहम सफलता मिली है.

गौरतलब है कि यूपी पुलिस के मिशन एनकाउंटर से बदमाशों के हौसले पस्त हो रहे हैं जबकि विपक्षी दल लगातार यूपी पुलिस और उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा पर सवाल उठा रहे हैं. हाल में ही जिस प्रकार से पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाया है मेरठ में इन्हें बड़ी सफलता मिली है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...