कानुपर से बहराइच जा रही 29 कुन्तल मिलावटी मिठाई सीज

0 12

बहराइच–कानपुर से मिहींपुरवा ले जा रही 26 कुंटल मिलावटी मिठाई, चार कुंटल मोमफली की पपड़ी व एक कुंटल अवैध पानी के पाउच का रोल को रविवार को भोर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी कर बरामद किया। 

इसके अलावा शहर के एक मिठाई की दुकान से भी तीन कुंटल मिलावटी मिठाई बरामद किया गया। टीम ने रविवार को 11 नमूनों को भरकर जांच के प्रयोगशाला भेजा है। टीम की कार्यवाही से मिलावटखारों में हड़कंप की स्थित बनी रही। खाद्य सुरक्षा औषधि विभाग अभिहित अधिकारी कौशलेंद्र शर्मा की अगुवाई में टीम मुखबिर की सूचना पर रविवार भोर रोडवेज बस अड्डे पर पंहुची। टीम ने इस दौरान रोडवेज परिसर में खड़ी बसो को खंगालना शुरू कर दिया। जांच में टीम को कानुपर से मिहींपुरवा जा रही एक बस से 11 कुंटल मिल्क केक, 15 कुंटल सोनपापड़ी और एक कुटल पानी के पाउच का रोलर बरामद हुई। टीम ने बस में बैठे यात्रीयों से बरामद माल के बारे में जानकारी चाही। लेकिन बरामद माल के बारे में किसी ने कोई जानकारी नही दी। टीम ने माल का बस से उतारकर नीचे ले आई। इसके बाद टीम पूरे परिसर की गहन छानबीन करने लगी। छानबीन के दौरान टीम को परिसर में चार कुटल मोमफली की पपड़ी लावारिस हालत में दिखाई दी। टीम ने तीनों मिठाईयों के नामूनों को भरकर बरामद सभी सामान को सीज कर अपने साथ ले आई। इसके बाद दोपहर में टीम ने शहर के खोया मंडी पुहचकर जांच की। जांच में टीम ने पांच संदिग्ध खाये के नमूनें लिये। 

Related News
1 of 1,456

इसके बाद टीम शहर के कबाबची गली स्थित हिमांशु यज्ञसैनी की मिठाई की दुकान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में टीम ने दुकान पर बिक्री करने के लिए रखी तीन कुंटल कानपुर की रेडीमेड मिठाई कराची हलुआ, मिल्क केके व सोहन पापड़ी बरामद की टीम ने तीनों रेडीमेड मिठाई के नमूनों को एकत्रित कर बरामद सामान को सीज कर दिया। इसके बाद टीम ने दुकान की जांच पड़ताल शुरू कर दिया। इस दौरान टीम को दूध को फटने से बचाने के प्रयोग में लाने वाला संदिग्ध सोडियम बाइकार्बोनेट पाउडर को बरामद किया। पाउडर, अप्रमिश्रित दूध, व चावल और मटर के संदिग्ध आंटे का नमूना लिया। टीम बरामद का सामान को सीज कर सभी नमूनों को संग्रहित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा दिया। 

अभिहित अधिकारी कौशलेंद्र शर्मा ने बताया कि 4 लाख 6 हजार का मिठाई समेत 34 कुंटल का अन्य सामान को सीज किया गया है। उन्होंने बताया कि 11 नमनों को भरकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कार्यवाही की जायेगी। 

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...