वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी 25 वर्षीय कांस्टेबल की कोरेाना से मौत

0 794

देश भर में कोरोना की भयवाह होती जा रही है। कोरोना ने पुलिसकर्मियों (कांस्टेबल) को भी अपने चपेट में पूरी तरह से ले लिया है। वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के साथ मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है।

ये भी पढ़ें..निजी अस्पतालों में खत्म हुआ आक्सीजन, मासूमों का जीवन बचाने के डॉक्टर , CMO से लगा रहे गुहार

25 वर्षीय कांस्टेबल की मौत

इसी कड़ी में गुरुवार को भी कोरोना ने तारपुरा के डाबर जोड़ी निवासी एक 25 वर्षीय कांस्टेबल बनवारी लाल भींचर की मौत हो गई, जो पुलिस लाइन में तैनात था। खास बात ये भी है कि फ्रंट लाइन वर्कर्स के तौर पर मृतक को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज भी लग चुकी थी। लेकिन, बुधवार को सुबह करीब 11 बजे उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसे साथी पुलिसकर्मी तुरंत एसके अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया। जांच की रिपोर्ट आने पर वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया।

कांस्टेबल बनवारी लाल का अंतिम संस्कार गुरुवार को पैतृक गांव तारपुरा में हुआ। जहां पीपीई किट पहने चुनिंदा लोगों की मौजूदगी में मृतक का दाह संस्कार किया गया। इससे पहले मृतक का शव भी सुबह ही एसके अस्पताल से गांव ले जाया गया।

Related News
1 of 1,032

दूसरी बार पॉजिटिव, किडनी की थी बीमारी

जानकारी के अनुसार राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल पद पर कार्यरत बनवारी लाल किडनी की बीमारी से भी पीडि़त था। जिसकी समय-समय पर डायलिसिस होती थी। पिछले साल नवंबर में भी वह कोरोना से संक्रमित हुआ था। लेकिन, उपचार के बाद वह स्वस्थ हो गया। इसके बाद उसकी नेछवा पुलिस थाने में तैनाती की गई। कुछ दिन पहले ही उसे पुलिस लाइन लगाया गया।

मृतक बनवारी लाल 2013 में पुलिस में भर्ती हुआ था। जिसके चार साल बाद यानी 2017 में उसकी शादी हुई थी। वह दो साल के बेटे का पिता भी था। कांस्टेबल की मौत के बाद पूरे परिवार पर ही दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें..भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर चला कमिश्नर का डंडा, थाना प्रभारी समेत सिपाही सस्पेंड…

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...