योगी सरकार ने विधानसभा में पेश किया अनुपूरक बजट

0 23

लखनऊ– योगी सरकार ने विधानसभा में आज 2017-18 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया। ये योगी सरकार का पहला अनुपूरक बजट है। योगी सरकार ने अपना पहला अनुपूरक बजट 11 हजार 3 सौ 88.17 करोड़ रुपए का पेश किया है। यहां योगी ने गुजरात में बीजेपी की बहुमत सरकार बनने पर कहा कि -” यह यशस्वी नेताओं और कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है। एक बार पुनः विकास के नाम पर जीत साबित हो गयी। “

 बजट की खास बातें-

-अंतरष्ट्रीय बौद्ध संस्थान के लिए 1.3 करोड़,

-आगरा एक्सप्रेसवे के लिए सिम्बोलिक 1000 रुपया

-पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के करीब 4 करोड़ रुपए।

-दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के लिए 58 करोड़।

-स्वच्छ भारत के तहत ग्रामीण इलाकों में शौचालय निर्माण के लिए।

-गन्ना भुगतान के लिए 200 करोड़।

Related News
1 of 1,456

-जेलों में बिजली बिल के भुगतान के लिए 7 करोड़।

-एटीएस, एसटीएफ समेत पुलिस महकमे के लिए 164 करोड़।

-मेडिकल कॉलेजों के लिए 425 करोड़।

-नागरिक उड्डयन विभाग को 200 करोड़।

-स्वच्छ भारत मिशन में 522 करोड़।

-कैलाश मानसरोवर भवन के लिए करीब 11 करोड़।

-चित्रकूट में रामघाट समेत पर्यटन स्थलों के लिए 12 करोड़।

-बनारस में विश्वनाथ मंदिर मार्गो के निर्माण के लिए 40 करोड़।

-अल्पसंख्यको के लिए 84 करोड़।

-प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 1125 करोड़।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...