WPL 2024 Auction: इस गुमनाम खिलाड़ी पर हुई पैसों की बारिश, काशवी बनीं सबसे महंगी अनकैप्ड प्लेयर

0 136

WPL 2024 Auction: महिला प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए कुल 165 खिलाड़ियों की नीलामी आज यानी शनिवार (9 दिसंबर) से मुंबई में शुरू चुकी है। इनमें से सिर्फ 30 खिलाड़ियों को ही कॉन्ट्रैक्ट मिल पाएगा, क्योंकि टीमों ने नीलामी से पहले इतने ही खिलाड़ियों को रिलीज किया है। दिल्ली कैपिटल्स ने ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड को 2 करोड़ रुपये में खरीदा है, जो इस नीलामी में सबसे महंगी खिलाड़ी बन गई हैं।

जबकि गुजरात जायंट्स ने काशवी गौतम (Kashvi Gautam) को 2 करोड़ रुपये में खरीदा है। वह WPL इतिहास की सबसे महंगी अनकैप्ड खिलाड़ी बन गई हैं। इसके अलावा भारतीय खिलाड़ी वृंदा दिनेश (Vrinda Dinesh) महिला प्रीमियर लीग की दूसरी सबसे महंगी अनकैप्ड खिलाड़ी बन गई हैं। उन्हें यूपी वारियर्स ने 1.3 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम मेंर खरीदा। वृंदा का बेस प्राइस 10 लाख रुपये था।

वहीं, दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल नीलामी में तीसरी सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं, जिन्हें मुंबई इंडियंस ने 1 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा। चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फोएबे लीचफील्ड रही, जिन्हें गुजरात जायंट्स ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा। इसके अलावा इंग्लैंड की तेज गेंदबाज केट क्रॉस को आरसीबी ने 30 लाख रुपये में खरीदा। वहीं स्पिनरों में एकता बिष्ट को आरसीबी ने 60 लाख रुपये में खरीदा।

ये भी पढ़ें..Uttarkashi Tunnel: हौसलों के आगे हार गयीं सारी बाधाएं, सुरंग से बाहर निकले मजदूरों ने 17 दिन बाद देखा सूरज

कौन है वृंदा दिनेश ?

Related News
1 of 265

बता दें कि कर्नाटक की सलामी बल्लेबाज वृंदा अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं। इस साल की शुरुआत में उन्होंने सीनियर महिला वनडे प्रतियोगिता में कर्नाटक के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। वह 11 पारियों में 47.70 की औसत से 477 रन के साथ जसिया अख्तर और प्रिया पुनिया के बाद तीसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी थीं। इस दौरान उन्होंने राजस्थान के खिलाफ सेमीफाइनल में 81 रन की शानदार पारी भी खेली थी।

कुल 165 खिलाड़ियों की होनी है नीलामी

गौरतलब है कि महिला प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए कुल 165 खिलाड़ियों की नीलामी होनी है जिसमें 104 खिलाड़ी भारतीय हैं जबकि 61 अन्य देशों के हैं। फिर भी, पांच डब्ल्यूपीएल फ्रेंचाइजी के लिए चुनौती अपनी टीमों में कुल 30 स्लॉट भरने की है। प्रत्येक टीम अपनी टीम में अधिकतम 18 खिलाड़ी रख सकती है। WPL का दूसरा संस्करण अगले साल फरवरी-मार्च में आयोजित किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...