दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज राशिद खान ने लुटा दिए 110 रन, लगे 11 छक्के

0 17

स्पोर्ट्स डेस्क — अफगानिस्तान के खिलाफ इयॉन मोर्गन ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 71 गेंदों में रिकॉर्ड 17 छक्कों और 4 चौकों की बदौलत 148 रन बनाए।

उनके अलावा सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (90) और जो रूट (88) ने भी अर्द्धशतक जड़े जिससे इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 397 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह इंग्लैंड का विश्व कप में सबसे बड़ा स्कोर होने के साथ ओल्ड ट्रैफर्ड पर भी सर्वाधिक स्कोर है।

Related News
1 of 252

47 ओवर की 5वीं गेंद पर मोर्गन ने अपना 17वां छक्का जड़कर एकदिवसीय मैच में सर्वाधिक छक्कों के क्रिस गेल, रोहित शर्मा और एबी डिविलियर्स (सभी 16 छक्के) के रिकॉर्ड को तोड़ा। वे एकदिवसीय क्रिकेट में पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने छक्कों से ही 100 से अधिक रन जुटाए। वे हालांकि अंतिम गेंद पर रहमत को कैच दे बैठे।

इंग्लैंड के कप्तान ऑयन मॉर्गन ने 17 छक्कों की मदद से 71 गेंदों में 148 रन ठोक दिए। इंग्लैंड की इस रन सुनामी में सबसे ज्यादा मार दुनिया के नंबर 1 स्पिनर राशिद खान को पड़ी, जिन्होंने 9 ओवर में 110 रन लुटा दिए। राशिद खान के 9 ओवरों में 4-5 नहीं पूरे 11 छक्के लगे। इस खराब स्पेल के साथ ही राशिद खान के नाम कई अनचाहे रिकॉर्ड भी दर्ज हो गए

राशिद खान वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के माइकल स्नेडन का रिकॉर्ड तोड़ दिया जिन्होंने 1983 वर्ल्ड कप में अपने 12 ओवर में 105 रन दिए थे। जेसन होल्डर ने भी साल 2015 में 104 और अफगानिस्तान के ही दौलत जादरान ने 101 रन दिए थे।राशिद खान दुनिया के पहले स्पिनर हैं जिसने वनडे मैच में 100 से ज्यादा रन लूटाए। राशिद खान ने इंग्लैंड के खिलाफ 11 छक्के पिटवाए। वनडे इतिहास में पहले कभी किसी गेंदबाज ने इतने छक्के नहीं दिए हैं। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...