‘हमने उन्हें कुर्सी पर बैठाया है तो हम ही उन्हें कुर्सी से उठायेंगे’:पप्पू यादव

0 23

अलीगढ़– एएमयू छात्रसंघ द्वारा बाबे सैयद गेट पर आयोजित धरने को सम्बोधित करते हुए जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व भाजपा पर जमकर हमला बोला।

बिहार के मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव ने कहा कि एएमयू छात्रों पर लाठी चार्ज का मामला दबने नहीं देंगे और इसे वह संसद में भी उठायेंगे ओर जरुरत पडी तो बिहार में आन्देालन चलायेंगे।यहां छात्रांे पर अत्याचार हुआ है।उन्होंने कहा कि जिन्ना की तस्वीर संसद में है।मुम्बई में जिन्ना हाउस हे।इस पर भाजपा क्यों नहीं कुछ कर रही है।दसअसल जिन्ना की तस्वीर के बहाने 2019लोकसभा चुनाव के लिए साजिश् हो रही है।इस दौरान छात्रों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

Related News
1 of 586

इस धरने को जवाहर लाल नेहरु यूनीवर्सिटी दिल्ली की छात्रसंघ अध्यक्ष गीता कुमारी ने भी सम्बोधित किया।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को इतिहास की जानकारी नहीं है।वह बात बात पर पाकिस्तान भेजने की बात करते है।उनके बेतुके बोल यहीं नहीं रुके और उन्होंने कहा कि भाजपा बताये कि संसद में सावरकर की तस्वीर क्यों लगी हे।आज पढे लिखे नेता नहीं बाबा मुख्यमंत्री बन जाते है।प्रदेश में आज इतनी गौशालाएं है जितने स्कूल नहीं हे।हमने उन्हें कुर्सी पर बैठाया है तो हम ही उन्हें कुर्सी से उठायेंगे।

(रिपोर्ट – पंकज शर्मा , अलीगढ )

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...