NDTV के दिग्गज पत्रकार कमाल खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन

0 76

यूपी के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का शुक्रवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरी पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। कमाल खान के निधन पर तमाम राजनेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं व आम लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। बता दें कि कमाल खान पिछले 30 सालों से NDTV से जुड़े हुए थे और अपनी विशिष्ट पत्रकारिता के लिए जाने जाते थे। वो चैनल के लखनऊ ब्यूरो के हेड थे। शुक्रवार की सुबह उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

ये भी पढ़ें..26 जनवरी से पहले देश को दहलाने की साजिश नाकाम, दिल्ली, श्रीनगर और पंजाब में RDX बरामद

सपा ने दी श्रद्धांजलि

कमाल खान के निधन पर यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है। अखिलेश ने लिखा, ‘पत्रकारिता की एक गंभीर आवाज बनकर उभरे कमाल खान जी का जाना… बेहद दुखद है! उनके सच की गहरी आवाज हमेशा बनी रहेगी… भावभीनी श्रद्धांजलि!’

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी ट्वीट कर कमाल खान के निधन पर शोक जताया। मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘एनडीटीवी से जुड़े प्रतिष्ठित व जाने-माने टीवी पत्रकार कमाल खान की अचानक ही निधन के खबर अति-दुःखद तथा पत्रकारिता जगत की अपूर्णीय क्षति। उनके परिवार व उनके सभी चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कुदरत सबको इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे, ऐसी कुदरत से कामना।’

Related News
1 of 986

प्रियंका ने द्वीट कर दी श्रद्धांजलि

कमाल खान के निधन पर प्रियंका गांधी ने भी द्वीट कर कहा- वरिष्ठ पत्रकार श्री कमाल खान जी के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। कुछ दिनों पहले ही उनसे मुलाकात के दौरान ढेर सारी बातें हुई थीं। उन्होंने पत्रकारिता में सच्चाई व जनहित जैसे मूल्यों को जिंदा रखा। श्री कमाल खान जी के परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं। विनम्र श्रद्धांजलि।

बता दें कि कमाल खान की शादी पत्रकार रुचि कुमार के साथ हुई थी। वह अपने परिवार के साथ लखनऊ के बटलर पैलेस स्थित सरकारी बंगले में रहते थे। शुक्रवार तड़के उनको उन्होंने वहीं अंतिम सांसें लीं। 61 साल के कमाल खान के परिवार में उनकी पत्नी रुचि और बेटा अमन हैं।

ये भी पढ़ें.. UP Chunav 2022: सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या से भरेंगे हुंकार, इतनी बार कर चुके हैं दौरा

ये भी पढ़ें..ओमिक्रॉन का ये लक्षण नजर आने पर हो जाएं सावधान, इस तरह करें बचाव

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...