लखनऊ: पेड़ पर उग आये ‘नाग- नागिन’, पूजा अर्चना शुरू

0 101

लखनऊ–कुर्सी रोड स्थित बेलहा, कपासी गांव स्थित कनकोहर के पेड़ में उभरे ओम व सांप की आकृति की जानकारी पाकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उसे देखने उमड़ पड़ी है। 

Related News
1 of 1,456

भीड़ में शामिल लोग इसे दैवीय चमत्कार मानकर उसकी पूजी-पाठ में जुट गए हैं।बेलहा गांव निवासी खेलावन यादव, जगदेव प्रसाद, विकास यादव और अंकित ने बताया कि गांव में एक कनकोहर नाम का काफी पुराना पेड़ है। मंगलवार के दिन पेड़ में ओम व सांप (नाग-नागिन) आकार की आकृति कुछ महिलाओं को दिखाई दी। पूजा-पाठ लौटी महिलाओं ने इसकी जानकारी परिजनों समेत पड़ोसियों को दी। फिर क्या था देखते ही देखते पेड़ के पास लोगों की भीड़ जमा होने लगी। अंधविश्वास या आस्था को देखते हुए लोग अपने स्तर से उस आकृति की चर्चा करने लगे। लोग इस आकृति पर फूल व पूजा सामग्री चढ़ाने लगे। 

इसकी सूचना आसपास के गांवों में फैली तो लोगों की भीड़ इसे देखने जुटने लगी है। लोग इसे ईश्वरीय चमत्कार मान रहे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ भजन कीर्तन के साथ ही पूजा-पाठ का दौर भी चल रहा है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...