कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोेर का सिर कलम करने वाले को 1 करोड़ का इनाम देगा ये संगठन..

0 10

बहराइच–एक तरफ जहां गुजरात मे यूपी व बिहार के लोगों के साथ मारपीट व उनके पलायन को लेकर विपक्षी दल गुजरात की भाजपा सरकार पर हमलावर है ।

Related News
1 of 1,456

वही दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच में एक संगठन ने लोगों के साथ हो रही मारपीट के लिये गुजरात से कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर व उनके लोगों को ठहराते हुये उन्हें राक्षस बताकर शहर के कई इलाकों में पोस्टर लगाकर उनका सर कलम करने वाले को एक करोड़ रुपये देने की बात कही है । 

महारानी पद्मावती यूथ ब्रिगेड नाम के संगठन की और से कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर को गुजरात मे उत्तर प्रदेश व बिहार के लोगों के साथ हो रही मारपीट व उनके पलायन के लिये जिम्मेदार ठहराते हुये शहर के विकास भवन , हुकुम सिंह डिग्री कालेज , समेत कई इलाकों में उनके खिलाफ पोस्टर लगाये हैं । पोस्टर में अल्पेश को राक्षस बताते हुये इनका सर कलम करने वाले को एक करोड़ रुपये इनाम देने की बात कही गयी है । 

ब्रिगेड के पदाधिकारियो ने कहा कि गुजरात मे हो रही हिंसा के लिये विधायक अल्पेश ठाकोर व उनके लोग जिम्मेदार हैं । ये लोग देश को तोड़ने का काम कर रहें हैं । ऐसे लोगों के खिलाफ सभी को एकजुट होना चाहिये । 

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...