पिंजरे में कैद हुआ खूंखार तेंदुआ, तीन लोगों पर कर चुका था हमला

0 68

कतर्निया वन्य जीव प्रभाग के मुर्तिहा रेंज में स्थित बोझिया व सेमरी ग्राम में बीते एक सप्ताह में एक खूंखार तेंदुए ने तीन लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था । इलाके में तेंदुए की लगातार मौजूदगी से ग्रामीण दहशत में रात रात भर जागकर पहरा दे रहे थे ।

यह भी पढ़ें-आजमगढ़: प्रधान की हत्या पर गरमाई राजनीति, कांग्रेस नेता नजरबंद

वन्य विभाग की और से तेंदुए को पकड़ने के लिए जंगल के किनारे पिंजरा लगाया गया था । बुधवार की देर रात वो पिंजरे में फंस गया । सुबह ग्रामीणों ने तेंदुए को पिंजरे में बंद देखकर राहत की सांस ली सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए को रेंज कार्यालय लेकर पहुंची चिकित्सकों की टीम की और से उसका स्वास्थ्य परीक्षण कर अधिकारियों के निर्देश के बाद उसे घने जंगल मे छोड़े जाने की बात कही गई है ।

Related News
1 of 163

मुर्तिहा रेंज के ग्राम बोझिया व सेमरी मलमला में तेंदुए ने बीते एक सप्ताह के भीतर लगातार तीन लोगों को ज़ख्मी किया था । तेंदुए के हमले में बोझिया गुलहना गांव निवासी दो महिला खुशबू और कलावती व सेमरी मलमला निवासी शम्भू घायल हो गए थे । लगातार हमलों के बाद वन महकमा हरकत में आया वनाधिकारी जीपी सिंह ने थर्मो सेंसर कैमरे लगाए जाने के निर्देश दिए थे । जिसके बाद गांव में पांच कैमरे लगाए गए इसमें तेंदुए की तस्वीर कैद होने के बाद बोझिया गोलहना गांव में जंगल के किनारे तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया था । बुधवार की देर रात तेंदुआ पिंजरे में कैद हो गया जिसके बाद उसे तेंदुए मुर्तिहा रेंज कार्यलय लाया गया ।

एसडीओ यशवंत ने बताया कि पकड़ा गया तेंदुआ नर है उसकी उम्र करीब पांच वर्ष है । उन्होंने बताया कि पशु चिकित्सकों द्वारा तेंदुए का स्वास्थ्य परीक्षण होगा जिसकी रिपोर्ट फील्ड डायरेक्टर दुधवा नेशनल पार्क को भेजी जाएगी फिर उनके दिशा निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...