सीएम योगी का विवादित बयान, भारतीय सेना को बताया …

0 15

गाजियाबाद — लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच नेताओं के विवादास्‍पद बयानों का दौर जारी है। इसी कड़ी में यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ भी इसका अपवाद नहीं हैं।

Related News
1 of 1,456

पहले भी कई बार ऐसे बयान दे चुके यूपी के सीएम योगी ने अब भारतीय सेना को ‘मोदी जी की सेना’ बताया है, जिस पर विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस ने देश की हिफाजत के लिए हमेशा मुस्‍तैद रहने वाली सेना के मुद्दे पर राजनीति के लिए बीजेपी को आड़े हाथों लिया है और योगी से अपने बयान के लिए माफी मांगने को कहा है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ रविवार को गाजियाबाद में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे, जब उन्‍होंने आतंकवाद के मसले पर कांग्रेस पर हमला बोला और उसे ‘आतंकियों से सहानुभूति रखने वाली पार्टी’ करार दिया।

वह यहीं नहीं रुके, उन्‍होंने आतंकियों और पाकिस्‍तान को ‘सबक सिखाने’ का श्रेय भारतीय सेना को न देकर ‘मोदी जी की सेना’ दिया। कांग्रेस के खिलाफ हमलावर योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘कांग्रेस के लोग आतंकवादियों को बिरयानी खिलाते थे, मोदी जी की सेना आतंकवादियों को गोली और गोला देती है।’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...