एसपी ने आधी रात को परखी पुलिस की हकीकत,14 थानों का लिया जायजा

0 14

फर्रुखाबाद–फर्रुखाबाद आये नवागन्तुक पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने आधी रात में जिले भर की पुलिस एकत्रित करके कड़ी फटकार लगायी साथ ही उन्होंने पुलिस को पूरी तरह से मुस्तैद रहने के कड़े निर्देश दिये|

Related News
1 of 1,456

एसपी ने रात तकरीबन 11 बजे जिले भर के सीओ, प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, डायल 100 पुलिस कर्मियों को तलब किया| उन्होंने सबसे पहले सभी गाड़ियों के हूटर चेक कराये| शहर कोतवाली की जीप में भी तकनीकी खराबी मिली| जिस पर उन्होंने प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक की क्लास लगा दी| वही शमसाबाद व कमालगंज की जीप तकनीकी रूप से एकदम दुस्र्स्त होने पर पीठ भी ठोंकी|जिस समय एसपी लाल दरवाजे पर पंहुचे तो उस समय थानाध्यक्ष कम्पिल महेंद्र त्रिपाठी, मेरापुर प्रभारी निरीक्षक सुदीप मिश्रा,व नवाबगंज प्रभारी निरीक्षक रजनेश कुमार चौहान,मोह्म्म्मदबाद प्रभारी निरीक्षक अनूप निगम आदि काफी लेट आये|

जिस पर एसपी ने सभी की क्लास लगा दी| एसपी ने सभी पुलिस कर्मियों से कहा की पुलिस का काम है रात में जागना| जब पुलिस सड़कों पर होगी तभी अपराधी अपने घर में रहेगा| उन्होंने आम जनता से भी हाथ मिलाकर उनसे हालचाल लिये| एसपी ने जनता से कहा कि वह गलत काम ना करे अपराध की सूचना या कोई शिकायत उन्हें सीधे फोन पर भी की जा सकती है|

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...