IPL की तैयारियों का जायजा लेने यूएई पहुंचे सौरव गांगुली

सौरव गांगुली ने नवीनीकृत शारजाह स्टेडियम की सराहना

0 57

भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) को यूएई में आयोजित किया जा रहा है और इस टी20 लीग की मेजबानी दुबई, अबु धाबी और शारजाह करेंगे.

ये भी पढ़ें..यूपी उपचुनाव: सपा-भाजपा में सीधी टक्कर, BJP की प्रतिष्ठा दांव पर

IPL के आयोजन में अब महज कुछ दिनों का ही वक्त बचा है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली टूर्नामेंट की तैयारियों का जायजा लेने यूएई पहुंचे.

गांगुली ने शारजाह स्टेडियम की सराहना

शारजाह

इस दौरान सौरव गांगुली ने शारजाह स्टेडियम का दौरा किया और इस नवीनीकृत स्टेडियम की सराहना की. जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गांगुली ने कहा कि युवा खिलाड़ी उस क्रिकेट मैदान में खेलने को लेकर उत्सुक हैं जहां सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ियों ने इतिहास रचा.

Related News
1 of 307

गांगुली के साथ आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल, पूर्व आईपीएल प्रमुख राजीव शुक्ला और आईपीएल सीओओ हेमंग अमीन भी मौजूद थे. वहीं इस दौरान बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण धूमल, बीसीसीआई संयुक्त सचिव जयेश जॉर्ज और मुबासिर उस्मानी के अलावा एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के महाप्रबंधक भी मौजूद थे.

शाहजाह गांगुली..

12 मैचों की मेजबानी करेगा शारजाह

बता दें कि शारजाह को आईपीएल के आगामी सीजन में 12 मैचों की मेजबानी करनी है. हाल में शारजाह स्टेडियम में बड़े पैमाने पर नवीनीकरण का कार्य किया गया है जिसमें नई कृत्रिम छत लगाना, रॉयल सुइट को अपग्रेड करना के अलावा कमेंटरी बॉक्स और वीआईपएल हॉस्पिटेलिटी बॉक्स को कोविड-19 से जुड़े नियमों के अनुसार तैयार करना है.

25 सितंबर से 46 दिनों के लिए फिर होगा देशव्यापी लॉकडाउन ! जानिए पूरा सच..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...