SOG व पुलिस टीम ने किया अंतर्जनपदीय चोर गैंग का खुलासा, एक गिरफ्तार

0 53

बहराइच–एसओजी (SOG ) व तीन थानों की पुलिस ने चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गैंग का भंड़ाफोड़ किया है। पुलिस ने सीतापुर जिले से गैंग के लीडर को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें-CM योगी ने हर जिले में 200 वाहनों का बेड़ा तैयार करने का दिया निर्देश

पुलिस का दावा है कि पकड़े गए आरोपी ने अपने जुर्म को स्वीकार किया है। दो आरोपी मौका का फायदा उठाकर फरार हो गए। इनके खिलाफ राजधानी समेत अन्य जिलों में कई अपराधिक मुकदमें दर्ज है। बरामद चोरी के सामान के साथ पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया है। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

Related News
1 of 163

जिले में बढ़ रहे चोरियों को रोकने व खुलासा करने के लिए एसपी विपिन मिश्रा ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए थे। एसओजी SOG प्रभारी मधुपनाथ मिश्रा ने सर्विलांस के जरिए साक्ष्य एकत्रित कर हरदी थानाध्यक्ष शिवानंद यादव, कैसरगंज थानाध्यक्ष संजय सिंह व खैरीघाट थानाध्यक्ष पंकज सिंह को सूचना देने के बाद गठित टीम के साथ सीतापुर जिले में दबिश देने पहुंचे। SOG मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम ढेनुआ थाना रेउसा के पास कुछ लोग चोरी के सामान के साथ भागने की फिराक में है।

सूचना पर पहुंची SOG टीम को देखते ही सब भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर गैँग के लीडर शर्मा चौहान पुत्र सोहन उर्फ सोने निवासी ढेनुआ थाना रेउसा जनपद सीतापुर को गिरपतार कर लिया, जबकि मौके का फायदा उठाकर बच्छराज पुत्र खेलवान निवासी कोलगढ़ थाना तंबौर व जहीर पुत्र मेराज अहमद निवासी ढेनुआ थाना रेउसा जनपद सीतापुर फरार हो गए। एसपी ने बताया कि बीते दिनों हरदी थाना क्षेत्र निवासी सत्य प्रकाश वाजपेई पुत्र ब्रह्मादत्त वाजपेई, हेमंत कुमार वाजपेई पुत्र सुरेश कुमार वाजपेई व बृजेंद्र कुमा पुत्र अनोखे लाल निवासी सधुवापुर के घरों में हुई चोरी की घटना को स्वीकार किया है। पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...