तो इसलिए पाकिस्तानी लड़कियों से शादी रचा रहे हैं चीनी युवक

0 24

न्यूज डेस्क — चीन में एक संतान की पॉलिसी के चलते अब वहां के युवा बड़े पैमाने पर विदेशी लड़कियों से शादी रचाने लगाने लगे हैं. सबसे ज्यादा उदाहरण पाकिस्तानी लड़कियों के साथ चीनी लड़कों की शादी के आए हैं.

दरअसल चीन में इन दिनों लिंग असमानता की समस्या विकराल हो चुकी है.इसके पीछे चीन में शादी योग्य लड़कियों की कमी का होना बताया जा रहा है। साथ ही ये भी कि चीन में आमतौर पर कोई भी पेरेंट्स अपनी लड़की किसी चाइनीज युवक को तब तक नहीं देता जब तक कि उसके पास अपना कोई फ्लैट नहीं हो. आपको बता दें कि चीन के बड़े शहरों में फ्लैट बहुत महंगे हैं और आग लोगो इन्हें खरीदने में सक्ष्म नहीं है।

Related News
1 of 1,036

वहीं चीनी युवको ने इसका समाधान निकालाते हुए विदेशों में जाकर गरीब लड़कियों से शादी कर लेते हैं. फिर उन्हें अपने साथ चीन ले आते हैं. हालांकि ऐसी शादियां ज्यादा दिन तक नहीं चलती.

गौरतलब है कि पाकिस्तान में इन दिनों बड़े पैमाने पर चीनी लड़के हर साल आते हैं. इसकी एक बड़ी वजह ये भी है कि यहां जाकर क्रिश्चियन लड़कियों से शादी करना उनके लिए आसान होता है.वे पाकिस्तान आकर यहां शादी कराने वाले एजेंट्स से बात करते है और एजेंट्स इनकी मुलाकात गरीब ईसाई परिवारों की लड़कियों से कराते हैं, जिन्हें एक शादी के एवज में 50 हजार से 60 हजार तक की रकम देनी होती है.

फिर ऐसे पादरी की तलाश की जाती है, जो गैर रजिस्टर्ड चर्च में उनकी शादी करा दे. बदले में पादरी भी 50 हजार से लेकर एक लाख रुपए लेता है. कुल मिलाकर दो से ढाई लाख में एक चीनी पाकिस्तान आकर अपनी शादी कर लेता है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...