81 दिन की मेहनत के बाद SIT आज दाखिल करेगी विवेक तिवारी मर्डर केस पर रिपोर्ट
लखनऊ– राजधानी लखनऊ में एप्पल के सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी मर्डर केस मामले में एसआईटी 81 दिन की कड़ी मेहनत के बाद बुधवार को अपनी रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल करेगी।
आईजी रेंज के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने प्रदेश को दहलाने वाले विवेक तिवारी हत्याकांड में जांच पूरी कर ली है। बता दें कि कोर्ट ने इस मामले में जांच करने के लिए 90 दिन का समय दिया था।सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आ रही है कि एसआईटी की इस रिपोर्ट में सिपाही प्रशांत चौधरी को पूरी तरह से दोषी बताया गया है तो वहीं दूसरे सिपाही संदीप को क्लीन चिट दी गई है। प्रशांत चौधरी के खिलाफ बुधवार को कोर्ट में 302 में चार्जशीट दाखिल की जायेगी। सिपाही संदीप आरोप था कि उसने गाड़ी रोकने के लिए सना को डंडा मारा था।
एसआईटी प्रभारी सुजीत कुमार पाण्डेय ने इस मामले से जुड़े सभी लोगों से पूछताछ कर ली है और सभी के बयान भी दर्ज किए जा चुके हैं। इसके अलावा साक्ष्यों का आंकलन भी किया जा चुका है। इस मामले में फॉरेंसिक जांच कर रही टीम ने विभिन्न बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की। टीम ने अपनी जांच में उन सभी प्रश्नों को अपनी जांच में शामिल किया जिसे लेकर सवाल खड़े किये जा रहे थे।