जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई…यूपी उपचुनाव में सीएम योगी का नया नारा

162

Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को विधानसभा उपचुनाव में मीरापुर सीट पर अपनी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में मोरना में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जहां भी सपा दिखती है, बेटियां डर जाती हैं। यह सपा का नया ब्रांड है। ये वो लोग हैं जो बेटियों और बहनों की सुरक्षा में सेंध लगाते हैं।

सीएम योगी का नया नारा

सीएम ने कहा कि 2012 से 2017 के बीच एक नारा काफी चलन में था। एक बार मैं मुजफ्फरनगर आया था, तब एक युवक भीड़ से कह रहा था कि जिस गांड़ी पर सपा का झंडा, समझो बैठा है कोई… और आज मैं कह सकता हूं कि जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई। अयोध्या और कन्नौज में इनके कारनामे देखने को मिले हैं। इन्हें कोई शर्म नहीं है। ये वो लोग हैं जो बेटियों और बहनों की सुरक्षा में सेंध लगाते हैं। इनके असली संस्कार देखने हैं तो सपा के सोशल मीडिया हैंडल देख लीजिए, कितनी घटिया बातें करते हैं। इससे सपा का चरित्र पता चलता है।

Yogi Adityanath: सीेएम योगी ने सपा साधा निशाना

डबल इंजन की सरकार बेटियों और बहनों के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं होने देगी। एनडीए की सरकार पिछले 7.5 साल से सत्ता में है। कोई भी बहन-बेटियों के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता। आरोपियों को पता है कि ऐसा करने पर क्या सजा मिलेगी। उन्हें पता है कि दंगों की उन्हें क्या कीमत चुकानी पड़ेगी। हम एक ही बात कहते हैं कि हर काम देश के नाम होना चाहिए, पीएम मोदी ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विकास, सबका सम्मान की योजना शुरू की, लेकिन किसी का तुष्टिकरण नहीं किया।

सीएम ने कहा कि पुलिस भर्ती के परिणाम आने वाले हैं। जो लोग पहले उपेक्षित थे, अब कोई दिक्कत नहीं है। बागपत, शामली, बुलंदशहर के लोगों को बहुत आसानी से नौकरी मिल रही है। यहां के व्यापारियों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जा रहा है। हमें बेटियों और बहनों का सम्मान करने वाले लोग चाहिए, भाजपा और रालोद आपको यह गारंटी देने आए हैं कि यह काम हम ही करेंगे।

Related News
1 of 1,344

सपा-कांग्रेस में हुआ तलाक

उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस के बीच तलाक हो चुका है। दोनों पार्टियों के बीच दरार है। लोकसभा चुनाव में लोगों को धोखा दिया गया, जनता को गुमराह किया गया। उन्हें गलत रास्ते पर ले जाने का प्रयास किया गया। अब मौका है इस सपा को खत्म करने का। यहां का सपा प्रत्याशी मुजफ्फरनगर दंगे का नेता है। हथियारों का बड़ा जखीरा मिला था।

सपा मुखिया उन दंगाइयों को सरकारी आवास पर सम्मानित करते थे। पलायन का दर्द सपा सरकार में देखने को मिला। व्यापारी उत्तर प्रदेश छोड़ने को मजबूर हुए। आज बहन-बेटियों की इज्जत से कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता। अब यूपी में न दंगा होता है, न पलायन। जल्द ही मुजफ्फरनगर को रैपिड ट्रेन का लाभ मिलेगा।


ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...