पहले से घात लगाए 2 युवकों ने घर लौट रही छात्रा को दिनदहाड़े जलाया, हालत गंभीर

0 13

आगरा–उत्तर प्रदेश के आगरा में एक ओर कानून- व्यवस्था को लेकर डीजीपी मीटिंग कर रहे थे, दूसरी ओर वहां से कुछ दूरी पर ही 2 अज्ञात लोगों ने दिनदहाड़े 10वीं की छात्रा के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ फेंककर जिंदा जला दिया। छात्रा उस वक्त स्कूल से घर लौट रही थी। 

Related News
1 of 777

छात्रा 70 फीसदी तक जल चुकी है और दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। यह भयावह घटना दोपहर डेढ़ बजे के आस-पास हुई। आगरा जोन के अडिशनल डीजीपी अजय आनंद ने बताया, ‘यह एक दुर्भाग्यवश घटना है लेकिन जिन लोगों ने भी लड़की पर हमला किया है उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। यहां तक कि डीजीपी ने घटना पर निराशा व्यक्त करते हुए अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने का निर्देश दिया है।’ 

15 साल की पीड़िता आगरा के अकोला में नाउमील इलाके में एक इंटरमीडिएट कॉलेज में पढ़ती थी। वह साइकल से अपने घर लौट रही। वह लालउ स्थित अपने घर से महज 500 मीटर की दूरी पर थी तभी रास्ते में घात लगाए बैठे 2 युवकों ने उसे आग के हवाले कर दिया। आस-पास गुजरने वाले लोगों ने पीड़िता को बचाया और डायल 100 टीम की मदद से एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। इसके बाद उसे दिल्ली में रिफर कर दिया गया। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...