जांच करने गई थी पुलिस, दुकानदार ने बनाया बंधक

थाना प्रभारी, दारोगा सहित 2 सिपाही दुकान में घंटो बंद रहे

0 61

सोनभद्रः कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा 21 दिन के लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। इस दौरान जगह जगह पुलिस कर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों पर उपद्रवियों द्वारा पत्थरबाजी व हमले करने की घटनाये सामने आ रही है। shopkeeper

ये भी पढ़ें..CM योगी की पहल पर कोटा से घर पहुंचे 200 छात्र

इस लॉकडाउन में सोनभद्र के पन्नूगंज थाना क्षेत्र के रामगढ़ बाजार में बगैर प्रशासन के अनुमति किराना दुकान खोली गई और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा था। इस पर थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार पाण्डेय , उप निरीक्षक और दो सिपाही दुकान पर गए तो दुकानदार (shopkeeper) ने पुलिस कर्मियो को बन्धक बना लिया और घंटो बाद पुलिस को छोड़ा। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया।

थाना प्रभारी सहित 3 पुलिसकर्मी घंटो रहे बंद

Related News
1 of 24

बता दें कि सोनभद्र रामगढ कस्बे मे दुकानदार (shopkeeper) की दबंगई का आलम यह रहा कि पन्नूगंज थाना प्रभारी लॉकडाउन मे बगैर अनुमति के किराने की दुकान चला रहे दुकानदार से परमिशन दिखाने को कहा तो दुकानदार ने दुकान का शटर बन्द कर दिया। इस दौरान दुकान मे थाना प्रभारी महेंद्र कुमार पांडेय, संजय कुमार सब इंस्पेक्टर सहित दो कांस्टेबल को दुकान के अंदर बन्द कर लिया । थाना प्रभारी सहित बन्धक बनाये गए पुलिस कर्मियो की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन मे हडकंप मच गया ।
दुकानदार द्वारा बन्धक बनाये गए पुलिस कर्मियो को 1 घन्टे बाद दुकानदार ने रिहा किया ।

पुलिस की पकड़ से दूर दुकानदार 

वही दुकानदार (shopkeeper) पुलिस की पकड से दूर है। इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि लॉकडाउन पर बिना अनुमति के दुकान चला रहे दुकानदार को दुकान बन्द करने को कहने पर दुकानदार ने पन्नूगंज प्रभारी सब इंस्पेक्टर व कांस्टेबल को बन्धक बना लिया । बांधाक बनाये जाने के मामले मे 4 लोगो के ऊपर मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी दुकानदार उमेश अग्रहरि सहित तीन परिजन पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है। अभी किसी की गिरफ्तारी नही हुयी है । पुलिस मामले की विवेचना कर रही है ।

ये भी पढ़ें..सैनिटाइजेशन कार्य का विधायक ने किया शुभारम्भ

(रिपोर्ट- रविदेव पाण्डेय, सोनभद्र)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...