यूपी की सभी 80 सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ेगी सेक्युलर मोर्चाः शिवपाल यादव 

0 12

न्यूज डेस्क — यूपी के बागपत पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव 2019 में समाजवादी सेक्युलर मोर्चा उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा. 

Related News
1 of 586

शिवपाल ने कहा, ” समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का गठन उन्होंने राष्ट्रीय एकता के लिए किया है. समाजवादी पार्टी के उपेक्षित, अपमानित और जो लोग हाशिए पर हैं, उन्हें एकजुट करके आगे की लड़ाई लड़ेंगे.”

बता दें कि बिनोली के दरकावदा गांव में कार्येकर्ताओं के साथ मीटिंग के बाद शिवपाल मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश की किस्मत बदलना ही इस सेक्युलर मोर्चे का उद्देश्य है. आने वाले चुनावों में सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. इसके लिए समान विचारधारा वाली पार्टी को एक साथ लेकर आएंगे. जब उनसे पूछा गया कि उनकी किससे मुखालफत है- समाजवादी पार्टी या फिर अखिलेश से, तो उन्होंने कहा कि उनकी किसी से मुखालफत नहीं है. वे उनकी लड़ाई लड़ रहे हैं, जो भी सपा में उपेक्षित और अपमानित हैं. 

गौरतलब है कि बुधवार को शिवपाल यादव ने समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि समाजवादी पार्टी में उपेक्षित और अपमानित लोगों को इसमें जोड़ेंगे. शिवपाल का कहना था कि पार्टी में नेताजी (मुलायम सिंह यादव) का सम्मान न होने से आहत हूं. मुझे भी पार्टी में किसी भी मीटिंग में नहीं बुलाया जाता. इस मोर्चे से वे ऐसे सभी लोगों को जोड़ेंगे, जिनका पार्टी में अपमान हो रहा है. 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...