संकट में इंडिया गठबंधन: अखिलेश बोले- धोखा देना सही नहीं…गठबंधन नहीं करना है तो स्पष्ट बताए कांग्रेस

0 173

हरदोई में लोक जागरण अभियान यात्रा के तहत कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने एक बार फिर भारत गठबंधन को लेकर कांग्रेस पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बताना चाहिए कि वह समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करेगी या नहीं. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को कांग्रेस धोखे में ना रखें क्योंकि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में बीजेपी से लड़ने वाली पहली पार्टी है और कांग्रेस को जब जरूरत होगी तो समाजवादी पार्टी ही काम आएगी.

अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को स्पष्ट रूप से बताना चाहिए कि गठबंधन करना है या नहीं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘अगर गठबंधन नहीं करना था तो आप मुझे बता देते.’ उन्होंने कहा कि जिस तरह से कुछ मीडिया पत्रकारों का खुलेआम बहिष्कार किया गया. उसी तरह उन्हें भी साफ तौर पर बता दिया गया होगा कि इंडिया अलायंस भी राज्य स्तर पर एक साथ नहीं होगा, सिर्फ लोकसभा चुनाव के दौरान ही इंडिया अलायंस एक साथ चुनाव लड़ेगा.

ये भी पढ़ें..Naval Museum: लखनऊ में बनेगा देश का पहला नौसेना शौर्य संग्रहालय, CM योगी ने किया भूमि पूजन

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘जब गठबंधन ही नहीं करना था तो हमें क्यों बुलाया गया? हमें बता देते कि लोकसभा चुनाव के समय गठबंधन होगा, राज्य स्तर पर नहीं. कांग्रेस के लोग मुझे बताएं कि वे सपा के साथ गठबंधन नहीं करना चाहते, वे हमारे साथ साजिश और साजिश न करें. उनका कहना है कि अगर कांग्रेस साफ कह दे कि उन्हें समाजवादी पार्टी की जरूरत नहीं है तो वे एक बार भी गठबंधन का नाम नहीं लेंगे, लेकिन इस तरह से सपा को धोखा न दें.

Related News
1 of 1,289

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस दौरान कहा कि ‘सपा की जरूरत तब पड़ेगी जब कांग्रेस सबसे कमजोर होगी. अगर किसी वक्त उन्हें लगेगा कि समाजवादियों की जरूरत पड़ेगी तो ऐसे वक्त में हम अपनी पुरानी परंपरा पर कायम रहेंगे और कांग्रेस की मदद के लिए आगे आएंगे, क्योंकि हमारे डॉक्टर राम मनोहर लोहिया और नेता जी मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि जब कांग्रेस सबसे कमजोर होंगे तो उन्हें सपा की जरूरत पड़ेगी, ऐसे में हमें कांग्रेस का समर्थन करना होगा.

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...