Rinku-Priya Engagement: एक दूसरे का थामे स्टेज पर पहुंचे रिंकू सिंह- प्रिया सरोज, सगाई की तस्वीरें आई सामने
Rinku-Priya Engagement: भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज ने सगाई कर ली है। रविवार को लखनऊ के पांच सितारा होटल सेंट्रम में आयोजित रिंग सेरेमनी में दोनों ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई। हालांकि रिंग सेरेमनी के लिए जैसे ही प्रिया रिंकू के साथ स्टेज पर पहुंचीं तो वह काफी इमोशनल हो गई। इस दौरान रिंकू ने उनका हाथ थामे रखा। दोनों की रिंग सेरेमनी में अखिलेश यादव, जया बच्चन समेत 20 सांसद नजर आए।
Rinku-Priya Engagement: अखिलेश-जया समेत कई आशीर्वाद देने हस्तियां पहुंची
रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की रिंग सेरेमनी समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव, जया बच्चन और पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। जिन्होंने दोनों को नई पारी की शुरुआत के लिए बधाई दी। इसके अलावा बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के साथ टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर्स प्रवीण कुमार और पीयूष चावला भी रिंग सेरेमनी में पहुंचे।
Rinku-Priya Engagement: सगाई के दौरान इमोशनल हुई प्रिया
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई समारोह से तस्वीरें भी सामने आई हैं। इन तस्वीरों में प्रिया सरोज प्याजी रंग के लहंगे में नजर आईं, जबकि रिंकू सफेद रंग की शेरवानी पहने नजर आईं। सगाई की अंगूठी उंगली में पहनाते वक्त सपा सांसद काफी भावुक हो गईं और रोने लगीं। इस भावुक पल में रिंकू ने उन्हें थाम लिया। रिंकू सिंह और प्रिया सरोज ने सगाई के बाद केक काटा और एक-दूसरे को खिलाया।
सगाई समारोह से कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं। रिंकू सिंह के चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही है। वहीं इस जोड़े को हर तरफ से बधाई मिल रही है। यह जोड़ा इसी साल 18 नवंबर को शादी के बंधन में बंधेगा।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)