Honeymoon Murder Case: सोनम ने ही प्रेमी संग मिलकर कराई थी पति राजा रघुवंशी की हत्या, गिरफ्तार

142

Meghalaya honeymoon murder mystery: इंदौर से हनीमून मनाने मेघालय गए ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी ( Raja Raghuvanshi Murder ) की मर्डर केस में बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इस मामले में मेघालय पुलिस ने राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) को गिरफ्तार कर लिया है। सोनम के साथ तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। जबकि एक तलाश जारी है। मेघालय पुलिस के डीजीपी आई नोंनगरंग ने इस मामले की जानकारी दी है।

दरअसल, राजा रघुवंशी का शव मिलने के बाद लंबे समय से लापता सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। सोनम के साथ 3 आरोपी भी गिरफ्तार हुए हैं, जिनमें से दो एमपी और एक यूपी का है। जबकि एक अन्य की तलाश जारी है। वहीं पति की हत्या करवाने के आरोप में गिरफ्तार सोनम रघुवंशी पुलिस पूछताछ में टूट गई।

honeymoon murder mystery: प्रेमी के साथ मिलकर रची साजिश

मेघालय पुलिस ने बताया कि सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर अपने पति राजा की हत्या की साजिश रची थी। आरोप है कि दोनों ने हनीमून के दौरान अपने पति राजा की हत्या के लिए मध्य प्रदेश के तीन लोगों को किराए पर लिया था। राजा रघुवंशी के भाई ने बताया कि सोनम का सनमाइका का कारोबार है और राज कुशवाह उसके ऑफिस में काम करता है। सूत्रों की माने तो सोनम रघुवंशी से पूछताछ में पता चला है कि उसका राज कुशवाह नामक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस साजिश में राज कुशवाह भी शामिल है। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है।

11 मई को हुई थी शादी, 20 को निकले हनीमून

Related News
1 of 1,844

गौरतलब है कि राजा और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। वे 20 मई को हनीमून के लिए निकले थे। दोनों इंदौर से बेंगलुरु होते हुए गुवाहाटी पहुंचे, जहां मां कामाख्या के दर्शन करने के बाद 23 मई को मेघालय के शिलांग के लिए रवाना हुए। शुरुआत में परिजन दोनों से बात करते रहे, फिर संपर्क टूट गया। राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी ने पहले सोचा कि नेटवर्क की समस्या होगी, लेकिन 24 मई से जब दोनों के मोबाइल बंद हो गए तो उन्हें चिंता होने लगी। काफी कोशिशों के बाद जब संपर्क नहीं हो सका तो सोनम के भाई गोविंद और राजा के भाई विपिन शिलांग पहुंचे। इसके बाद वे सर्च टीम में शामिल हो गए।

Sonam raghuvanshi: गाजीपुर कैसे पहुंची सोनम

23 मई को लापता हुए दंपती के पति राजा रघुवंशी का शव 2 जून को मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके में एक झरने के पास गहरी खाई में मिला था। गोविंद ने गाजीपुर से अपने परिचित को वहां भेजा। इसके बाद उसने सोनम से फोन पर बात कराई। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सोनम गाजीपुर कैसे पहुंची। पुलिस जल्द ही सोनम को इंदौर ला सकती है।

ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...