शर्मनाकः दुष्कर्म पीड़िता को नहीं मिला स्ट्रेचर, कंधे पर लादकर भटकता रहा पिता

0 22

एटा–जनपद एटा के कोतवाली मारहरा क्षेत्र के एक व्यक्ति ने रविवार को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाये है कि जब उसकी पुत्री गांव के रास्ते पर आ रही थी तो गांव के ही एक युवक सहित तीन नामजद लोगों ने उसकी 15 वर्षीय बेटी को बुरी नीयत से मकान में अंदर खीच कर बंधक बना लिया।

उसके बाद उसके साथ बुरा काम करने का आरोप लगाया है। विरोध करने पर किशोरी को जान से मारने की धमकी दी और गाली गलौज करते हुए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर अपमानित भी किया। परिजनों ने आरोपियों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। किशोरी जब आरोपियों के कब्जे से किसी तरह से छूटी तो परिजनों ने पुलिस को पूरी बात बताई। वही मामले में कोतवाली मारहरा पुलिस ने तत्काल ही पिता की तहरीर पर 342,354(क),504,506, लैंगिग अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम 2012, 8,और एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही सुरु करते हुए पीड़ित किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिये जिला अस्पताल भेजा,वही जिला अस्पताल में पीड़िता का पिता उसे कंधे पर लादकर एक्सरे कराने के लिए जिला अस्पताल में भटकता रहा। कभी डॉक्टरों के पास तो कभी अफसरों और एक्सरे रूम तक चक्कर लगाता रहा। फिर भी पीड़ित किशोरी का एक्सरे नहीं हो सका।

Related News
1 of 878

एक्सरे मशीन खराब बताई जा रही है। ऐसे में उसे अलीगढ़ रेफर किया जाएगा वही पीड़ित किशोरी को अपने कंधे पर लादकर पिता रेफर लैटर बनवाने के लिये इमरजेंसी वार्ड के चक्कर लगाता रहा लेकिन अस्पताल कर्मियों का दिल नही पसीजा। वही जब इस मामले में सीएमएस से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में डिजिटल एक्सरे मशीन पिछले एक सप्ताह से खराब पड़ी है इस कारण दुष्कर्म पीड़िता किशोरी का एक्सरे नहीं कराया जा सका।

वन स्टॉप सेंटर में स्ट्रेचर और व्हीलचेयर नहीं है पीड़िता का पिता उसे कंधे पर उठाकर ले गया, ऐसा क्यों हुआ इस मामले की जांच कराई जाएगी। वही जब इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और एक आरोपी की गिरफ्तारी कर जेल भी भेज दिया गया है।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...