बहराइचःनागरिकता बिल के खिलाफ कई जिलों में हिंसा के बाद पुलिस अलर्ट पर

0 97

बहराइच — केंद्र की भाजपा सरकार की और से लाये गये नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदेश की राजधानी लखनऊ , अलीगढ़ व मऊ में प्रदर्शन के दौरान हिंसा व पत्थरबाजी को लेकर प्रदेश सरकार की और से सभी जिलों को अलर्ट जारी किया गया है । जिसके बाद जनपद में जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट नजर आ रहा है ।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने आज संपूर्ण नगर क्षेत्र में पैदल मार्च कर लोगों से किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देकर आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील की ।

Related News
1 of 162

जिलाधिकरी के साथ पैदल मार्च कर रहे पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बाकायदा माइक लेकर लोगों को संबोधित करते हुये कहा की कुछ लोगों की और नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर अफवाहें फैलाई जा रही हैं । इन अफवाहों पर ध्यान न दें । उन्होंने कहा की जिले की गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखने के साथ ही पुलिस का सहयोग करें । शोसल मीडिया पर कड़ी नजर रक्खी जा रही किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक व भड़काऊ लेख व फोटो डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी ।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...