पंजाबः भगवंत मान ने सांसद पद से दिया इस्तीफा, 16 मार्च को लेंगे सीएम पद की शपथ

0 163

पंजाब आम आदमी पार्टी को मिली प्रचंड जीत के बाद अब सरकार बनाने की तैयारी चल रही है। इस बीच आप के मनोनीत मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोकसभा स्‍पीकर ओम बिड़ला को लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्‍होंने आज बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन उनसे मुलाकात की और इस्‍तीफा सौंपा. भगवंत अब 16 मार्च को सीएम पद की शपथ लेंगे. दिल्ली की ही तरह पंजाब में भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने किसी भी दूसरे राज्य के मुख्यमंत्री या किसी भी अन्य पार्टी के बड़े नेता को निमंत्रण नहीं दिया है.

ये भी पढ़ें..जान खतरे में डालकर विवेक अग्निहोत्री ने बनाई ‘द कश्मीर फाइल्स’, हजारों घंटों की रिसर्च के बाद 4 साल में ऐसे बनी फिल्म

शपथ ग्रहण समारोह में  पीली पगड़ी में आने को कहां

मान ने राज्य के लोगों को 16 मार्च को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है. उन्‍होंने लोगों से बड़ी संख्या में समारोह में शामिल होने की अपील करते हुए पुरुषों से उस दिन विशेष रूप से ‘बसंती’ (पीली) पगड़ी और महिलाओं को पीला ‘दुपट्टा’ (शॉल) पहन कर आने का भी आग्रह किया. दरअसल, शपथ ग्रहण समारोह नवांशहर जिले के महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में आयोजित होगा. 48 वर्षीय मान ने लोगों से उस पंजाब का निर्माण करने का भी आग्रह किया, जिसका भगत सिंह ने सपना देखा था.

Punjab CM-designate Bhagwant Mann

Related News
1 of 586

आप की प्रचंड जीत

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में 92 सीट जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया है. वहीं, मान ने धूरी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दलवीर सिंह गोल्डी को 58,206 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की है. बताया जा रहा है कि दिल्ली के सीएम और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान मिलकर गुजरात और हिमाचल प्रदेश में पार्टी के प्रचार का मोर्चा संभालेंगे. दोनों राज्यों की बात करें तो आप की यहां सीधी टक्कर बीजेपी और कांग्रेस रहेगी. केजरीवाल और मान ने मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए अमृतसर में रविवार को रोड शो किया था.

भी पढ़ें..6 साल की मासूम का चलती ट्रेन में युवक ने बेरहमी से किया रेप, देखते ही मां ने किया ऐसा काम

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...