नहीं बढ़ेंगे दालों के दाम, सरकार ने दी निर्यात की अनुमति

0 32

न्यूज डेस्क — केंद्र सरकार ने शनिवार को दालों के निर्यात की अनुमति दे दी है।जिससे अब कीमतों पर कोई असर नहीं पड़ेगा तथा अनुमति देने के पहले पर्याप्त बफर स्टॉक कर लिया गया है।

Related News
1 of 1,034

इस पर कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने राज्यसभा में प्रश्नकाल में विभिन्न पूरक सवालों के जवाब में कहा कि निर्यात की छूट देने से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि दालों के उत्पादन में वृद्धि हो रही है और पिछले साल उनका रिकॉर्ड उत्पादन हुआ।अधिक उत्पादन होने से कीमतों में कमी आने की सदस्यों द्वारा आशंका जताने के बीच उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य से कीमत कम होने की स्थति में मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) का उपयोग किया जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति के लिए मूल्य स्थिरीकरण कोष का भी उपयोग किया जाता है।

सिंह ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य के तहत खरीदारी के लिए एक नयी व्यवस्था के संबंध में राज्यों की राय की खातिर उन्हें पत्र लिखा गया है। उन्होंने कहा कि नयी व्यवस्था में इस बात पर जोर होगा कि राज्य खरीदारी करेंगे और पूरी राशि केंद्र सरकार देगी। उन्होंने कहा कि इसका मकसद किसानों को परेशानी से बचाना और इस बात पर जोर देना है कि सबको न्यूनतम समर्थन मूल्य मिल सके।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...