सीएम के प्रमुख सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले को पुलिस ने हिरासत में

0 15

लखनऊ —  उत्‍तर प्रदेश के प्रमुख सचिव शशि प्रकाश गोयल पर 25 लाख रुपये की घूसखोरी का आरोप लगाने वाले अभिषेक गुप्‍ता को पुलिस ने शुक्रवार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.यही नहीं पुलिस ने मामले में अभिषेक गुप्‍ता के खिलाफ FIR भी दर्ज कर ली है. 

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भी यूपी के मुख्‍य सचिव राजीव कुमार को अभिषेक गुप्‍ता के हरदोई स्थित पेट्रोल पंप की स्‍थापना संबंधी मामले की तथ्‍यात्‍मक जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं. उधर घूसखोरी का आरोप लगाने वाले अभिषेक गुप्ता को हिरासत में लिए जाने के बाद इंदिरा नगर निवासी उसकी बहन अल्पना महरोत्रा और नाना ओपी गुप्ता शुक्रवार को सीएम आवास भी पहुंचे. दोनों का कहना है कि वे सीएम योगी से मिलकर उनके सामने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग रखेंगे.

Related News
1 of 1,456

इस मामले में लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि भाजपा के प्रदेश कार्यालय प्रभारी भारत दीक्षित ने पार्टी पदाधिकारियों के नाम का दुरुपयोग करने वाले गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की थी. वहीं तहरीर मिलने के बाद हजरतगंज थाने में अभिषेक गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पूछताछ के लिए पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है.

वहीं घटना को गंभीरता से लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्य सचिव राजीव कुमार को अभिषेक गुप्ता के हरदोई स्थित पेट्रोल पंप की स्थापना संबंधी मामले की तथ्यात्मक जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं.

गौरतबल है कि अभिषेक गुप्ता ने हरदोई जिले की संडीला तहसील के केरैसो गांव में पेट्रोल पंप की स्थापना के लिए मुख्य मार्ग की चौड़ाई कम होने के कारण आवश्यक भूमि उपलब्ध कराने की मांग की थी. उनका आवेदन नियमानुसार न होने के कारण खारिज कर दिया गया था.इसके अलावा अभिषेक ने राज्यपाल से शिकायत की थी कि सीएम ऑफिस के एक अधिकारी ने उनसे 25 लाख रुपये की मांग की थी. रिश्वत न देने पर उनके प्रत्यावेदन पर निर्णय नहीं हो पाया है. राज्यपाल राम नाईक ने इस मामले में समुचित कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...