कानपुर: जहरीली शराब पीने से दो की मौत, ग्राम प्रधान समेत 6 बीमार

0 349

कानपुर: कानपुर जिले के सजेटी क्षेत्र में जहरीली शराब (poisonous liquor) पीने से दो लोगों की मौत हो गयी तथा एक ग्राम प्रधान समेत छह लोग बीमार हो गये।

यह भी पढ़ें-‘Muslim को जहालत की ओर धकेलने वाली तबलीगी जमात पर लगे प्रतिबंध’: तसलीमा नसरीन

सजेती के थानाध्यक्ष मुकेश सोलंकी ने रविवार को बताया कि शनिवार रात मवई बच्चन गांव में ग्राम प्रधान रणधीर यादव समेत आठ लोग जहरीली शराब (poisonous liquor) पीने से बीमार हो गये। उनमें से एक स्वास्थ्यकर्मी अंकित सचान (32) और ट्रक चालक अनूप सचान (30) की मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि शराब (poisonous liquor) पीने से बीमार हुए रणधीर के अलावा रमन सचान, प्रिंस सचान, पुत्तन यादव, विवेक विश्वकर्मा और लाल विश्वकर्मा का भी लाला लाजपत राय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-Corona: माइक्रो ATM से लोगों को घर पर ही पहंचाई जाएगी धनराशि, पायलट प्रोजेक्ट शुरू

Related News
1 of 35

ग्राम प्रधान ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि ट्रक चालक अनूप ने वह शराब कहीं से खरीदी थी। उसे पीने के बाद सभी को उल्टियां होनी शुरू हो गयी और सबकी हालत बिगड़ने पर उन्हें सजेटी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां अनूप और अंकित को मृत घोषित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें-Lockdown नहीं होने पर भारत में इटली जैसे होते हालात, ICMR की रिसर्च में खुलासा

सोलंकी के मुताबिक प्रथम दृष्ट्या यह जहरीली शराब (poisonous liquor) से मौत का मामला लगता है। पुलिस पता लगा रही है कि अनूप कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर लागू बंद के बावजूद कहां से शराब लाया था।

जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव तिवारी ने अस्पताल पहुंचकर हालात का जायजा लिया और मामले की त्वरित जांच के आदेश दिये।

यह भी पढ़ें-‘किसानों को परेशानी न हो, खेत से भी गल्ला खरीदा जाए’: अपर मुख्य सचिव

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...