डीएम का आदेश ,15 जनवरी तक लाउडस्पीकरों के लिए लेनी होगी अनुमति

0 19

गोंडा– गोंडा के जिलाधिकारी जेबी सिंह ने अनाधिकृृत लाउड स्पीकरों को हटवाने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक कर सख्त निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने बताया कि 15 जनवरी तक लाउडस्पीकर हेतु अनुमति लेनी अनिवार्य होगी।

Related News
1 of 1,456

सभी तहसीलों के एसडीएम को निर्देश दिए है कि पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण कर ऐसे स्थलों का चिन्हांकन कर लें तथा वहां लाउडस्पीकर लगाने वाले का अनुमति हेतु आवेदन भी साथ में दें दे जिसे भरकर वे उपजिलाधिकारी की संस्तुति पर लाउडस्पीकर हेतु अनुमति प्राप्त कर सकें। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि 15 जनवरी के बाद बिना अनुमति वाले लाउडस्पीकरों को हटवा दिया जाएगा तथा सम्बन्धित व्यक्ति के विरूद्ध ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत कार्यवाही भी की जाएगी। इसके अलावा शासन के निर्देशों के क्रम में प्रदेश के सभी मण्डलायुक्त, डीएम व एसडीएम 11 जनवरी को ठण्ड के लिए बनाए गए स्थाई एवं अस्थाई रैन बसेरों तथा अलावों का निरीक्षण रात्रि में करेगें। 12 जनवरी को प्रदेश की सभी तहसील मुख्यालयों पर सांसदों, विधायकों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में गरीबों को निःशुल्क कम्बल का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें सम्बन्धित तहसील के एसडीएम व तहसीलदार अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेगें। जिलाधिकारी ने बताया कि ठण्ड के दृष्टिगत सरकार अत्यन्त संवदेनशील है और शासन से स्पष्ट निर्देश प्राप्त हुए हैं कि प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित किया जाय कि ठण्ड के कारण कहीं भी किसी भी व्यक्ति की मृत्यु न होने पावे। जिलाधिकारी के आहवान पर सभी एसडीएम व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों ने स्वयं के वेतन से गरीबों को निःशुल्क कम्बल बांटने की जिम्मेदारी ली है और शीघ्र ही इस अनूठी पहल के तहत गरीबों को निःशुल्क कम्बल वितरित किए जाएगें।

इसके अलावा जनपद में विवादों के निस्तारण के लिए शासन के निर्देशन में श्रावस्ती माॅडल पुनः शीघ्र ही लागू किया जाएगा। जिलाधिकाारी ने बताया कि जिले में श्रावस्ती माॅडल के तहत विवादों के निस्तारण हेतु कुल 37 टीमें बनाई गई हैं। सरकारी विभागों के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि जिन जगहों पर सरकारी विभागों की जमीनों पर अवैध निर्माण या कब्जे हों वे सूची सम्बन्धित एसडीएम को उपलब्ध करा दें। राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा अवैध कब्जों को हटवाया जाएगा। 

बैठक में एडीएम रत्नाकर मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट पीडी गुपता, एसडीएम सदर अर्चना वर्मा, एसडीएम करनैलगंज नन्हे लाल, एसडीएम मनकापुर उमेशचन्द्र उपाध्याय, एसडीएम तरबगंज अमरेश मौर्य, एसडीएम मायाशंकर यादव, सभी तहसीलदारगण, न्याय सहायक चन्द्रप्रकाश मिश्र तथा कलेक्ट्रेट  के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...