जहानाबाद: मकर संक्रांति पर्व नजदीक, दो साल पहले हुए दंगे के मद्देनजर हुयी पीस कमेटी की बैठक

0 23

फतेहपुर/ जहानाबाद– जैसे – जैसे मकर संक्रांति का पर्व नजदीक आ रहा है ; उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के जहानाबाद कस्बे में माहौल में संवेदनशीलता बढ़ती जा रही है। 

Related News
1 of 1,456

आज मकर संक्रांति पर्व को देखते हुए पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में एसएसपी फतेहपुर , एसडीएम बिंदकी, जहानाबाद एसओ ,कसबे के पूर्व चेयरमैन हाफिज अनवारुल हक़, इसमुद्दीन, डॉ. असलम, जय सिंह सेंगर, महेश चौरसिया,अलीम कुरैशी सहित सैकड़ों गणमान्य उपस्थित रहे। इस बैठक में कस्बे में त्यौहार पर शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए चर्चा हुयी। 

बता दें कि वर्ष 2016  में मकर संक्राति की पूजा के दौरान दो गुटों में विवाद के बाद हिंसक झड़प हो गई थी । दोनों गुटों की तरफ से पथराव में कई लोगों को चोटें आईं थी । साथ ही गुस्साए लोगों ने वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया था । पुलिस ने लाठियां चला उपद्रवियों को खदेड़ा और स्थिति पर काबू पाया था। तभी से इस त्यौहार के नजदीक आते ही पुलिस प्रशासन पर शांति व्यवस्था को काबू में रखने का दबाव रहता है ।

(रिपोर्ट – श्वेता सिंह , फतेहपुर )    

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...