पाकिस्तान के इस दिग्गज खिलाड़ी ने ICC पर लगाया बड़ा आरोप

सईद अजमल ने अपना आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ 2015 में खेला था

0 39

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर सईद अजमल का करियर विवादों से घिरा रहा। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अजमल के गेंदबाजी एक्शन की वजह से उनपर बैन लगाया था। वहीं गुरुवार को इस दिग्गज खिलाड़ी ने आईसीसी (ICC ) द्वारा लगाए गए बैन पर जमकर भड़ास निकाली। अजमल ने आईसीसी (ICC ) को कटखरे में खड़ा करते हुए कहा कि वो कुछ भी कर सकते हैं।

ये भी पड़ें..सभासद व समाजसेवियों ने सफाईकर्मियो पर बरसाए फूल

बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व स्पिन गेंदबाज सईद अजमल के गेंदबाजी एक्शन पर साल 2009 में पहली बार आपत्ति जताई गई थी। इसके बाद उन्होंने इसमें बदलाव कर ICC के इसे पास करवाया था। नए एक्शन की वजह से वो अपनी दूसरा को अच्छे से नहीं डाल पाते थे और इसी वजह से उनके प्रदर्शन में भी गिरावट आई।

Cricket News in Hindi, क्रिकेट न्यूज़, Hindi Cricket ...

Related News
1 of 250

वहीं 2014 में दूसरी बार अजमल के एक्शन पर सवाल खड़े हुए थे। इसके बाद 2015 में आईसीसी ने गेंदबाजी करने पर पाबंदी लगी दी थी और दो साल बाद उन्होंने सभी फॉर्मेट के संन्यास की घोषणा कर दी।

2008 में भारत के खिलाफ अपने करियर का आगाज करने वाले अजमल ने बांग्लादेश के खिलाफ 2015 में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। अजमल के नाम 35 टेस्ट मैच में 178 विकेट है जबकि 113 वनडे कुल 184 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें..लॉकडाउनः यूपी पुलिस ने निभाया एक बेटे का फर्ज…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...
busty ebony ts pounding studs asshole.anal sex

 

 

शहर  चुने 

Lucknow
अन्य शहर