पाक की नापाक साजिश,भारत की जवाबी कार्रवाई से थर्राया पाकिस्तान

0 17

न्यूज डेस्क — एलओसी से सटे इलाकों में पाक सेना लगातार गोलाबारी कर रही है। पहले पाकिस्तान के निशाने पर सैनिक ठिकाने थे लेकिन अब नागरिक को निशाना बनाना शुरु कर दिया है। हालांकि कोई क्षति नहीं हुई है पर भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान थर्रा उठा। बताया जा रहा है कि पाक के कई इलाकों में काफी नुकशान हुआ है।

दरअसल सोमवार को पाकिस्तानी सेना ने सुंदरवनी सेक्टर में भारी गोलाबारी की। ऐसा आशंका व्यक्त की जा रही है कि पड़ोसी देश इसकी आड़ में भारत के भीतर आतंकवादी धकेलना चाहता था। इसके साथ ही पाक ने पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। भारतीय सेना पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का माकूल जवाब दे रही है।

वहीं मौसम खुलने के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा बांध निर्माण शुरू होते ही रविवार देर रात पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर एक बार फिर अड़ंगा डालने की कोशिश की थी। हीरानगर सेक्टर के पनसर और सतपाल पोस्ट के बीच रात साढ़े आठ बजे जेसीबी लगाकर बीएसएफ ने काम शुरू करवाया।

Related News
1 of 1,034

रात सवा नौ बजे पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी शुरू कर दी गई। पाकिस्तान की भीखाचक, ठाकुरपुरा, किंगड़ां दे कोठे और अभियाल डोगरा से मोर्टार के साथ रुक-रुक कर गोलाबारी की जाती रही। गोलाबारी शुरू होने के साथ ही ग्रामीण घरों में दुबक गए।

उधर, उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में आज सुबह पाकिस्तान ने सेना की अग्रिम पोस्टों के साथ ही रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर गोलाबारी की। दोपहर बाद एलओसी से सटे बख्तूर इलाके में पाकिस्तानी गोले गिरने लगे।

इससे ग्रामीण दहशत में आकर घरों में छिप गए। हालांकि इसमें किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है। सेना ने करारा जवाब दिया है। पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर पुंछ तथा राजोरी सेक्टर में गोलाबारी की जा रही है। तीन दिन पहले उड़ी सेक्टर में भी गोले दागे गए थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...