पाकिस्तानी स्पिनर सईद अजमल ने किक्रेट को कहा अलविदा,ICC पर निकाली भड़ास

0 19

स्पोर्ट्स डेस्क — पाकिस्तान के अनुभवी स्पिनर सईद अजमल ने भारीमन से क्रिकेट से संन्यास ले लिया लेकिन जाते-जाते गेंदबाजी एक्शन पर आईसीसी को अडे हाथों लेते हुए जमकर भड़ास निकाली. अपने सफल लेकिन विवादास्पद कैरियर में ऑफ स्पिनर अजमल ने 35 टेस्ट में 178 विकेट लिए.

Related News
1 of 157

अपना आखिरी टेस्ट उन्होंकने वर्ष 2014 में श्रीलंका के खिलाफ गाले में खेला जहां उनके गेंदबाजी एक्शन की दूसरी बार शिकायत की गई.पहली बार 2009 में यूएई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच के दौरान उनके एक्शन की शिकायत की गई थी.हालांकि अजमल ने कहा,‘मैं क्रिकेट को अलविदा कह रहा हूं. अब युवा खिलाड़ियों को मौका देने का समय है. मुझे ऐसा लग रहा है कि घरेलू टीमों में भी मुझे बोझ माना जाने लगा है और मैं अपना सम्मान नहीं खोना चाहता.

 अजमल ने कहा,”मैं भारी मन से संन्यास ले रहा हूं और मुझे लगता है कि आईसीसी के प्रोटोकाल काफी कड़े हैं. अगर इस वक्त के सभी गेंदबाजों का टेस्ट किया जाए तो मैं निश्चित रुप से ये कह सकता हूं कि 90 प्रतिशत गेंदबाज इसमें फेल हो जाएंगे. अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी के समक्ष मेरे पक्ष को मजबूती से रखा होता तो मुझे थोड़ा संतुष्टि मिलती.”

गौरतलब है कि सईद अजमल ने पाकिस्ताहन के लिए 35 टेस्टा, 113 वनडे और 64 टी20 मैच खेले. टेस्टि क्रिकेट में उन्हों ने 28.10 के औसत से 178, वनडे में 22.72 के औसत से 184 और टी20 में 17.83 के औसत से 85 विकेट हासिल किए. उन्हों.ने  वर्ष 2008 में 31 वर्ष की उम्र में भारत के खिलाफ कराची में वनडे मैच खेलकर अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...