आईआईटी कानपुर में खुलेआम हो रहा ड्रग्स का कारोबार 

0 22

कानपुर — दुनिया भर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले कानपुर आईआईटी  परिसर में आज कल खुलेआम ड्रग्स का कारोबार चल रहा है। यहां ड्रग्स सप्लायर बड़ी मात्रा में छात्रों को इसका आदी बना रहे हैं। वहीं जब इसकी भनक आईआईटी प्रशासन को हुई तो हॉस्टअल में चेकिंग के दौरान ड्रग्स बरामद हुआ।

इसका खुलासा जिलाधिकारी और आईआईटी प्रशासन की बैठक में हुआ।वहीं डायरेक्टर मनिन्द्र अग्रवाल के मुताबिक पिछले कुछ समय से हमारे वार्डन ,डीन और सिक्योारिटी सेक्शन के लोग हमें रिपोर्ट कर रहे हैं कि हमारे छात्रों में ड्रग्स की समस्या काफी बढ़ गई है।

Related News
1 of 1,035

पिछले 2 महीनो में कई ऐसे केस सामने भी आए  जब हॉस्टोल से ड्रग्स् पकड़ा गया है।हमें ड्रग्स के सप्लायरों के बारे में भी पता चला है आस पास के इलाकों में रहकर कैम्पस में ड्रग्स की सप्लाई करते हैं। जिसके बाद हमने इससे छात्रों को निकालने का फैंसला लिया है। फिललाह अब तक 40 छात्रों को चिन्हित किया गया है। 

आईआईटी के निदेशक मनिन्द्र अग्रवाल के मुताबिक जिलाधिकारी के साथ बैठक हुई है। इसमें रास्ता, ड्रग्स समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई है। आस-पास रहने वाले लोगों का प्रवेश मेन गेट से होने से सुरक्षा में दिक्कत आ रही है। बाहरियों के आवागमन से आईआईटी में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। इसके लिए प्रशासन ने मदद का आश्वासन दिया है। नई व्यवस्था जल्द लागू होगी। 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...