दिल्ली में 13 से 17 नवंबर तक लागू होगा ऑड-ईवन

0 12

नई दिल्ली — दिल्ली में एक बार फिर से ऑन-ईवन के लिए तैयार रहिए। सूत्रों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल ने सरकार खतरनाक स्तर पर पहुंच चुके प्रदूषण के मद्देजर अगले हफ्ते से ऑड-ईवन स्कीम लागू करने का फैसला कर लिया है। दिल्ली में 13 से 17 नवंबर तक ऑड-ईवन स्कीम लागू की जाएगी। दिल्ली सरकार आज सवा साढ़े चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। माना जा रहा है कि इसमें इसका औपचारिक ऐलान किया जा सकता है। 

Related News
1 of 296

 

बता दें कि इससे पहले दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत ने ऑड-ईवन स्कीम लागू होने पर टू वीलर्स को छूट देने के संकेत दिए थे। पहले लागू की गई ऑड-ईवन स्कीम की तरह इस बार भी सरकार टू वीलर्स को छूट देने की बात कह रही है। पहले जब दो बार यह स्कीम लागू की गई थी तो जिन-जिन कैटिगरी में छूट दी गई थी, उनकी संख्या बहुत थी। इस बार ऐसी कैटिगरी की संख्या पहले की तुलना में कम होगी। इसके अलावा पांच हजार सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को तैनात करने की भी योजना बनाई गई है। 400 एक्स सर्विसमैन की भी सेवाएं ली जा सकती हैं। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...