NTPC हादसाः ब्वॉयलर ब्लास्ट की जांच के लिए कमेटी गठित

0 23

रायबरेली — उत्तर प्रदेश के ऊचाहार में एनटीपीसी के पॉवर प्लांट में हुए दर्दनाक हादसे को लेकर आज केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने घटना स्थाल का दौरा किया. बता दें कि बुधवार को पॉवर प्लांट में ब्यॉयलर फट जाने के कारण अब तक 30 लोगों की जान चुकी है, जबकि दर्जनों लोग गंभीर हैं.

 

Related News
1 of 1,058

वही घटना स्थल का जायजा लेने के बाद केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ब्लास्ट के कारणों की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है और उसके आधार पर आवश्यक रक्षात्मक कदम उठाये जायेंगे, ताकि भविष्य में ऐसा नहीं हो. आरके सिंह ने मीडिया से कहा कि दुर्घटना में मारे गये लोगाें के निकट परिजनों को 20-20 लाख रुपये दिये जायेंगे, जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये एवं सामान्य रूप से घायल लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा दिया जायेगा.

इससे पहले उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने भी पीड़ितों के लिए मुआवजे का एलान किया था. राज्य सरकार ने कहा था कि मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये एवं कम गंभीर घायलों को 25-25 हजार रुपये दिये जायेंगे.

उधर,आज सुबह गुजरात दौरा रद्द कर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी रायबरेली का दौरा किया. उनके साथ गुलाम नबी आजाद सहित कांग्रेस के कई प्रमुख नेता थे. इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने दुर्घटना को गंभीर चूक बताया है और मामले की न्यायिक जांच की मांग की है. गुलाम नबी के कहा कि रायबरेली में एनटीपीसी की जिस यूनिट में ब्लास्ट हुआ है, उसका संचालन हड़बड़ी में आरंभ किया गया था.दरअसल बुधवार दोपहर 3.40 बजे 500 मेगावट की यूनिट नंबर छह का ब्वॉयलर स्टीम पाइप धमाके के साथ फट गया.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...