नोएडाः निर्माणाधीन इमारत की शटरिंग गिरने से 4 मजदूरों की मौत, 6 घायल

0 10

नोएडा — दिल्ली से  सटे नोएडा निर्माणाधीन बिल्डिंग की शटरिंग गिरने से कई मजदूर मलबे के नीचे दब गए. इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि छह अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.

Related News
1 of 1,456

घायलों में दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. मृतक यूपी और बिहार के निवासी है. फिलहाल गौतमबुद्धनगर पुलिस ने मालिक और ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

वहीं पुलिस उपाधीक्षक (नगर) अवनीश कुमार ने बताया कि सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 94 में बीपीटीपी बिल्डर्स एक हाईराइज बिल्डिंग बना रहे हैं. रविवार सुबह करीब 10 बजे इमारत के निर्माण में लगाई गई लोहे की शटरिंग अचानक गिर गई. घटना में वहां खड़े 10 मजदूर मलबे में दब गए.

उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस दल ने शटरिंग के नीचे दबे हुए 10 मजदूरों को बाहर निकाला. इन सभी को नोएडा और दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया.वहीं इलाज के दौरान नौशाद, राम जय कुमार, करण और अशोक की मौत हो गई. अन्य घायलों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मामले की जांच कर रही है. वहीं पुलिस ने बताया कि पहली नजर में मामला बिल्डर की लापरवाही का लग रहा है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...